सीतापुर: CAA और NRC को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बाद जिले में स्थिति सामान्य हो गई है. तीन दिन के बाद इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है. बाजारों में चहल-पहल और रौनक दिखाई देने लगी है. प्रशासन ने पूरी तरह से स्थिति सामान्य होने का दावा किया है. हालांकि एहतियात के तौर पर संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात है.
इसे भी पढ़ें;- नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : यूटेंसिल बैंक से जागरूकता फैला रहा गाजियाबाद नगर निगम
- बीते शुक्रवार को CAA और NRC को लेकर सीतापुर में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ था.
- जिला मुख्यालय पर लोंगो ने नारेबाजी कर ज्ञापन देने तक ही विरोध सीमित रखा था.
- लहरपुर में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव के बाद तोड़फोड़ की थी.
- बीते शनिवार को जिला मुख्यालय पर पुराने सीतापुर इलाके में बाजार बंद का आवाह्न किया गया था, जो पूरी तरह से सफल रहा.
- माहौल की नजाकत को देखते हुए प्रशासन ने बीते शनिवार को इंटरनेट सेवाएं बंद करा दी.
- मंगलवार को पूरे जिले में सामान्य स्थिति देखी गई.
- बाजार पूरी तरह से सामान्य रूप से खुले रहे.
- डीएम अखिलेश तिवारी ने जनजीवन सामान्य होने का दावा किया है.