ETV Bharat / state

सीतापुर: जूते-चप्पल के शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान - fire caught in a shopa

उत्तर प्रदेश में सीतापुर के बिसवां कोतवाली इलाके में शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि एक जूते-चप्पल की दुकान में भीषण आग लग गई. आग से करीब पांच लाख रुपये के नुकसान का आंकलन किया गया है.

sitapur news
जूते-चप्पल की दुकान में लगी भीषण आग.
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 12:05 PM IST

सीतापुर: बिसवां कोतवाली इलाके में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात एक जूते-चप्पल की दुकान में भीषण आग लग गई. आग लग जाने से दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया. हालांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.

घटना जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर बिसवां कोतवाली इलाके के कस्बा अंतर्गत बड़ा चौराहा के निकट की है. यहां पर रॉकी अरोड़ा की जूते-चप्पल की दुकान है, जिसमें शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात्रि तकरीबन डेढ़ बजे आग लग गई. थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. स्थानीय लोगों ने आग की लपटों को देखकर दुकान मालिक के अलावा पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू में किया. आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों और पुलिस ने भी पूरा सहयोग किया.

इस अग्निकांड में करीब पांच लाख रुपये के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. बिसवां कस्बा औद्योगिक रूप से काफी समृद्ध माना जाता है. यहां पर काफी बड़े-बड़े शोरूम भी हैं. उन्ही में से जूते-चप्पल की एक बड़ी दुकान में बीती रात यह हादसा हुआ है. गनीमत रही कि आसपास की दुकानों तक आग नहीं पहुंची, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था.

सीतापुर: बिसवां कोतवाली इलाके में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात एक जूते-चप्पल की दुकान में भीषण आग लग गई. आग लग जाने से दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया. हालांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.

घटना जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर बिसवां कोतवाली इलाके के कस्बा अंतर्गत बड़ा चौराहा के निकट की है. यहां पर रॉकी अरोड़ा की जूते-चप्पल की दुकान है, जिसमें शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात्रि तकरीबन डेढ़ बजे आग लग गई. थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. स्थानीय लोगों ने आग की लपटों को देखकर दुकान मालिक के अलावा पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू में किया. आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों और पुलिस ने भी पूरा सहयोग किया.

इस अग्निकांड में करीब पांच लाख रुपये के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. बिसवां कस्बा औद्योगिक रूप से काफी समृद्ध माना जाता है. यहां पर काफी बड़े-बड़े शोरूम भी हैं. उन्ही में से जूते-चप्पल की एक बड़ी दुकान में बीती रात यह हादसा हुआ है. गनीमत रही कि आसपास की दुकानों तक आग नहीं पहुंची, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.