सीतापुर: मामला जनपद के कलेक्ट्रेट कार्यालय का है. यहां डीएम की गैरमौजूदगी में सीडीओ को ज्ञापन देने गए बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से सीडीओ ने अभद्र व्यवहार किया. इसके बाद बुधवार को बार एसोसिएशन द्वारा बैठक की गई. इस बैठक में बार एसोसिएशन ने सीडीओ के मानसिक परीक्षण की मांग की. वहीं बार एसोसिएशन ने मानसिक परीक्षण की रिपोर्ट आने तक उनके वित्तीय अधिकारों पर रोक लगाने की भी मांग की है.
जानें क्या है पूरा मामला-
- बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को डीएम की गैरमौजूदगी में सीडीओ को ज्ञापन देने गया था.
- यह ज्ञापन उन्नाव रेपकांड के मामले में सीतापुर जेल में बंद बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के विरुद्ध जांच को लेकर दिया जाना था.
- पहले सीडीओ ने ज्ञापन लेने के लिए प्रतिनिधि मंडल को इंतजार कराया और फिर चैंबर में उनसे अभद्रता की.
- मंगलवार को हुए इस विवाद के बाद बुधवार को बार एसोसिएशन की एक बैठक में पूरे मामले पर गंभीर चर्चा की गई.
- सीडीओ के व्यवहार की निंदा करते हुए उनका मानसिक परीक्षण कराने की मांग की गई.
- बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजकर इनके पूर्व के कार्यकाल की जांच कराने की मांग की है.
- मेडिकल रिपोर्ट आने तक उनके वित्तीय अधिकारों पर रोक लगाए जाने की मांग की गई है.