सपा-बसपा के शासनकाल में राज्य को लूटा गया- स्वतंत्र देव सिंह - सीतापुर खबर
सीतापुर जिले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा-बसपा के शासनकाल में लोंगो ने भ्रष्टाचार के जरिए अपनी कोठियां तैयार की हैं, जबकि बीजेपी के शासनकाल में गरीबों को आवास मिले हैं और अन्य योजनाओं का लाभ पहुंचा है.
सीतापुर : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा-बसपा के शासनकाल में लोंगो ने भ्रष्टाचार के जरिये अपनी कोठियां तैयार की हैं, जबकि बीजेपी के शासनकाल में गरीबों को आवास मिले हैं और अन्य योजनाओं का लाभ पहुंचा है. उनका कहना था कि पार्टी कार्यकर्ताओं के परिश्रम और लगन के बल पर बीजेपी न सिर्फ शिक्षक-स्नातक चुनाव में जीत हासिल करेगी बल्कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में भी सफलता का परचम लहराएगी.
'कहां मिलेगा योगी जैसा नेता'
मीडिया से बातचीत में स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जैसा नेता कहां मिलने वाला. उनके परिवार का कोई सदस्य सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल नहीं करता जबकि सपा-बसपा के शासनकाल में पूरे खानदान के लोग राज्य को लूटते थे. पहली बार मोदी और योगी की सरकार में गरीब लोगों को पक्के आवास मिले हैं. गरीबों को उज्ज्वला गैस मिली है. आयुष्मान योजना का लाभ मिला है. गरीबों को शौचालय मिले हैं. घर-घर टोंटी से पानी पहुंचाने का इंतजाम किया गया है. गरीब परिवारों की बेटियों को शादी में मदद पहुंचाई गई है और बच्चों को जूते-मोजे के साथ ही स्वेटर आदि भी दिए गए हैं. उन्होंने दावा किया कि राज्य की सभी शिक्षक स्नातक सीटों पर हो रहे विधान परिषद के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ही चुनाव जीतेंगे.
'न कोई बच पाया है और न बचा पाया है'
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार में गुंडे-माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है. शराब से हो रही मौतों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि घटनाएं हुई हैं तो उनमें कार्रवाई भी हुई है. योगी जी के राज में कोई दोषी बचा नहीं है और न कोई उसे बचा पाया है. उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव की तैयारी चल रही है. हम विकास के मुद्दे पर जनता के बीच जायेंगे और जनता हम पर फिर भरोसा जतायेगी. पूर्ण बहुमत से उत्तर प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी.
दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविवार को शिक्षक-स्नातक चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने सीतापुर आए हुए थे. यहां उन्होंने तीन जिलों के बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं से चुनावी रणनीति पर मंथन किया और उनसे चुनाव जिताने की अपील की.