ETV Bharat / state

मंत्री अनुप्रिया पटेल को बड़ा झटका; पूर्व सांसद पकौड़ी कोल ने अपना दल से नाता तोड़ा, बनाएंगे नई पार्टी - MP PAKODI LAL KOL NEW PARTY

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल एस को बड़ा झटका लगा. पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल ने नई पार्टी बनाने की ऐलान किया.

Photo Credit- ETV Bharat
पूर्व सांसद पकौड़ी कोल की नई पार्टी का नाम विंध्य समता मूलक समाज पार्टी (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 12, 2025, 9:57 PM IST

मिर्जापुर: रविवार को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल एस को बड़ा झटका लगा है. पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल ने अपना दल (S) से नाता तोड़कर, नई पार्टी बनाने की ऐलान किया है. पार्टी का नाम विंध्य समता मूलक समाज पार्टी होगा.

केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल एस को रविवार को तगड़ा झटका लगा. पूर्व सांसद पकौड़ी कोल ने अपना दल एस से नाता तोड़ लिया. अपना दल एस से 2019 में सोनभद्र से सांसद थे. 2024 में टिकट कट जाने से नाराज चल रहे थे. उनकी बहू विधायक रिंकी कोल को टिकट दिया गया था, जिससे नाराज होकर समाजवादी पार्टी के पक्ष में सोनभद्र मिर्जापुर लोकसभा सीट पर प्रचार किया था. तब से अपना दल एस पार्टी की कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे थे. दूरियां बढ़ गई थीं. रविवार को अचानक कोल समाज की बैठक बुलाकर उन्होंने नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया.


मड़िहान विधानसभा के पटेहरा ब्लाक के दीप नगर में कोल समाज की बैठक हुई. बैठक में प्रयागराज मंडल, मिर्जापुर मंडल, चित्रकूट के कोल समाज के पदाधिकारी शामिल हुए. सभी ने सर्वसम्मति से पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल को संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना. पकौड़ी कोल ने समाज को कहा कि 15 दिन के अंदर संगठन तैयार कर निर्वाचन आयोग में पंजीकरण करेंगे. उन्होंने कहा कि अलग संगठन बनाए बगैर कल समाज का विकास नहीं हो पाएगा. सभी लोग हमारे समाज को केवल इस्तेमाल करते हैं. संगठन का नाम विंध्य समता मूलक समाज पार्टी नाम रखा जाएगा.

पकौड़ी लाल कोल सोनभद्र मिर्जापुर जनपद के कोल समुदाय के बड़े नेता माने जाते हैं. हालांकि मिर्जापुर की सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और अपना दल एस के नेता व कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने पकौड़ी कोल के परिवार को राजनीतिक रूप से बहुत कुछ दिया है. पकौड़ी लाल कोल को सांसद बनाया, बेटे राहुल को विधायक बनाया, एक बेटे के बहु को प्रमुख बनाया, विधायक राहुल के निधन के बाद पत्नी रिंकी कोल को विधायक बनाया.

अपना दल एस ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पार्टी प्रत्याशी और पकौड़ी लाल कोल की बहू रिंकी कोल के खिलाफ विपक्षी पार्टी के पक्ष में प्रचार करने के मामले में अपना दल के अनुशासन समिति ने 17 जून को पत्र लिखकर एक हफ्ते के अंदर स्पष्टीकरण पकौड़ी लाल कोल से मांगा था. इस दौरान कोई जवाब नहीं दिया गया और पार्टी कार्यक्रमों में भी शामिल नहीं होते थे. लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार बैठक कर सामने आए और बड़ा ऐलान कर दिया.


ये भी पढ़ें- यूपी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रभारी को दिया जूते वाला बुके, जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन के दौरान हंगामा

मिर्जापुर: रविवार को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल एस को बड़ा झटका लगा है. पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल ने अपना दल (S) से नाता तोड़कर, नई पार्टी बनाने की ऐलान किया है. पार्टी का नाम विंध्य समता मूलक समाज पार्टी होगा.

केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल एस को रविवार को तगड़ा झटका लगा. पूर्व सांसद पकौड़ी कोल ने अपना दल एस से नाता तोड़ लिया. अपना दल एस से 2019 में सोनभद्र से सांसद थे. 2024 में टिकट कट जाने से नाराज चल रहे थे. उनकी बहू विधायक रिंकी कोल को टिकट दिया गया था, जिससे नाराज होकर समाजवादी पार्टी के पक्ष में सोनभद्र मिर्जापुर लोकसभा सीट पर प्रचार किया था. तब से अपना दल एस पार्टी की कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे थे. दूरियां बढ़ गई थीं. रविवार को अचानक कोल समाज की बैठक बुलाकर उन्होंने नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया.


मड़िहान विधानसभा के पटेहरा ब्लाक के दीप नगर में कोल समाज की बैठक हुई. बैठक में प्रयागराज मंडल, मिर्जापुर मंडल, चित्रकूट के कोल समाज के पदाधिकारी शामिल हुए. सभी ने सर्वसम्मति से पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल को संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना. पकौड़ी कोल ने समाज को कहा कि 15 दिन के अंदर संगठन तैयार कर निर्वाचन आयोग में पंजीकरण करेंगे. उन्होंने कहा कि अलग संगठन बनाए बगैर कल समाज का विकास नहीं हो पाएगा. सभी लोग हमारे समाज को केवल इस्तेमाल करते हैं. संगठन का नाम विंध्य समता मूलक समाज पार्टी नाम रखा जाएगा.

पकौड़ी लाल कोल सोनभद्र मिर्जापुर जनपद के कोल समुदाय के बड़े नेता माने जाते हैं. हालांकि मिर्जापुर की सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और अपना दल एस के नेता व कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने पकौड़ी कोल के परिवार को राजनीतिक रूप से बहुत कुछ दिया है. पकौड़ी लाल कोल को सांसद बनाया, बेटे राहुल को विधायक बनाया, एक बेटे के बहु को प्रमुख बनाया, विधायक राहुल के निधन के बाद पत्नी रिंकी कोल को विधायक बनाया.

अपना दल एस ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पार्टी प्रत्याशी और पकौड़ी लाल कोल की बहू रिंकी कोल के खिलाफ विपक्षी पार्टी के पक्ष में प्रचार करने के मामले में अपना दल के अनुशासन समिति ने 17 जून को पत्र लिखकर एक हफ्ते के अंदर स्पष्टीकरण पकौड़ी लाल कोल से मांगा था. इस दौरान कोई जवाब नहीं दिया गया और पार्टी कार्यक्रमों में भी शामिल नहीं होते थे. लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार बैठक कर सामने आए और बड़ा ऐलान कर दिया.


ये भी पढ़ें- यूपी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रभारी को दिया जूते वाला बुके, जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन के दौरान हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.