लखनऊ : किशोरी को बहला कर भगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एक साल से किशोरी का शोषण कर रहा था. पुलिस ने किशोरी को बरामद कर आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया, क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग (13) को बहला-फुसलाकर शादीशुदा युवक इन्द्रपाल उर्फ मिट्ठू मौर्या अपने साथ गुजरात लेकर चला गया था. पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी युवक पर अपहरण समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही थी.
सर्विलांस से चला पता: नाबालिग की बरामदगी के लिए पुलिस और सर्विलांस की टीमों को लगाया गया था. सर्विलांस से पता चला कि आरोपी नाबालिग के साथ गुजरात में रह रहा है. पुलिस टीम को गुजरात भेजा गया. टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी नाबालिग के साथ कमरे में था.
पीड़िता ने दर्ज कराया बयान: पीड़िता ने पूछताछ में बताया कि आरोपी उसे बहला-फुसलाकर गुजरात भगा ले गया था, जहां उसका यौन शौषण कर रहा था. पीड़िता के बयान के आधार पर दर्ज मुकदमे में रेप समेत पॉक्सो एक्ट की धारा लगाई गई. आरोपी युवक इन्द्रपाल उर्फ मिट्ठू मौर्या को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
उन्नाव में मासूम से दुष्कर्म: उधर, उन्नाव में 5 साल की बच्ची के साथ युवक ने दुष्कर्म किया. मामले की जानकारी होने पर परिजनों ने बांगरमऊ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी को हिरासत में लिया है. पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया है.