ETV Bharat / state

कर्मचारी ने डॉक्टर पर लगाया जबरन धर्म परिर्वतन कराने का आरोप, आत्मदाह की दी चेतावनी - religion change in UP

सिद्धार्थनगर में एक कर्मचारी ने डॉक्टर पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है. कर्मचारी का कहना है कि यदि आरोपी की गिरफ्तारी न हुई तो वह आत्मदाह कर लेगा.

कर्मचारी ने डॉक्टर पर लगाया जबरन धर्म परिर्वतन कराने का आरोप, आत्मदाह की दी चेतावनी
कर्मचारी ने डॉक्टर पर लगाया जबरन धर्म परिर्वतन कराने का आरोप, आत्मदाह की दी चेतावनी
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 3:48 PM IST

Updated : Apr 29, 2022, 4:31 PM IST

लखनऊ: सिद्धार्थ नगर के रहने वाले कर्मचारी रामराज यादव ने डॉ. फारूखी कमाल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बेहोशी की हालत में उसका खतना कराके मस्जिद में जबरिया नमाज पढ़वाई. साथ ही उसका नाम अकरम हुसैन रखवा दिया. इस मामले की शिकायत पीड़ित ने इटवा थाने में की थी. उसका कहना है कि पुलिस ने उसे मारपीट कर भगा दिया. इसकी शिकायत वह सीएम के जनता दरबार में भी कर चुका है. पीड़ित कर्मचारी की मांग है कि आरोपी की गिरफ्तारी होनी चाहिए. 50 घंटे के भीतर अगर आरोपी की गिरफ्तारी न हुई तो वह आत्मदाह कर लेगा.

पीड़ित रामराज यादव शुक्रवार को इसकी शिकायत करने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर पहुंचा. . सिद्धार्थ नगर के डुमरियागंज का रहने वाला रामराज यादव का कहना है कि डॉ फारुखी कमाल ने उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराकर नाम अकरम हुसैन रख दिया. यह मामला 2019 का है. कई जगह गुहार लगाई मगर कुछ नहीं हुआ. उल्टा डॉक्टर ने उसे मोबाइल चोरी के आरोप में जेल भिजवा दिया.

कर्मचारी ने लगाया यह आरोप.

रामराज यादव ने आरोप लगाया कि कमाल फारुकी ने बेहोशी की हालत में उसका खतना करवा दिया. इसके बाद मस्जिद में ले जाकर उससे जबरन नमाज पढ़वाई. आधार कार्ड में भी नाम बदलवा दिया. आधार कार्ड में उसका नाम अकरम हुसैन कर दिया गया. पीड़ित आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है. इसके लिए उसने 50 घंटे की मोहलत दी है. ऐसा न होने पर उसने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है.

पुलिस ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
पुलिस ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

वहीं, इस बारे में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि ऐसे मामलों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार सख्त है और निश्चित तौर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सिद्धार्थनगर पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि कर्मचारी का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: सिद्धार्थ नगर के रहने वाले कर्मचारी रामराज यादव ने डॉ. फारूखी कमाल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बेहोशी की हालत में उसका खतना कराके मस्जिद में जबरिया नमाज पढ़वाई. साथ ही उसका नाम अकरम हुसैन रखवा दिया. इस मामले की शिकायत पीड़ित ने इटवा थाने में की थी. उसका कहना है कि पुलिस ने उसे मारपीट कर भगा दिया. इसकी शिकायत वह सीएम के जनता दरबार में भी कर चुका है. पीड़ित कर्मचारी की मांग है कि आरोपी की गिरफ्तारी होनी चाहिए. 50 घंटे के भीतर अगर आरोपी की गिरफ्तारी न हुई तो वह आत्मदाह कर लेगा.

पीड़ित रामराज यादव शुक्रवार को इसकी शिकायत करने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर पहुंचा. . सिद्धार्थ नगर के डुमरियागंज का रहने वाला रामराज यादव का कहना है कि डॉ फारुखी कमाल ने उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराकर नाम अकरम हुसैन रख दिया. यह मामला 2019 का है. कई जगह गुहार लगाई मगर कुछ नहीं हुआ. उल्टा डॉक्टर ने उसे मोबाइल चोरी के आरोप में जेल भिजवा दिया.

कर्मचारी ने लगाया यह आरोप.

रामराज यादव ने आरोप लगाया कि कमाल फारुकी ने बेहोशी की हालत में उसका खतना करवा दिया. इसके बाद मस्जिद में ले जाकर उससे जबरन नमाज पढ़वाई. आधार कार्ड में भी नाम बदलवा दिया. आधार कार्ड में उसका नाम अकरम हुसैन कर दिया गया. पीड़ित आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है. इसके लिए उसने 50 घंटे की मोहलत दी है. ऐसा न होने पर उसने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है.

पुलिस ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
पुलिस ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

वहीं, इस बारे में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि ऐसे मामलों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार सख्त है और निश्चित तौर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सिद्धार्थनगर पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि कर्मचारी का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 29, 2022, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.