अलीगढ़: शहर के बाबरी मंडी इलाके में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां, 5 महीने की मासूम अक्षत की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब बच्चे की मां गुंजन उसे गोद में लिए छत पर कपड़े उतारने गई थी, तभी बच्चा मां की गोद से छिटककर नीचे गिर गया, जिससे मासूम के सिर में गंभीर चोट आई और नाक से खून बहने लगा. परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
जानकारी के अनुसार, बाबरी मंडी निवासी लकी अग्रवाल की राशन की दुकान है. बुधवार शाम लकी किसी काम से बाहर गए हुए थे. घर पर उनकी पत्नी गुंजन और पांच महीने का बेटा अक्षत मौजूद था. गुंजन कपड़े उतारने के लिए छत पर गई और बेटे को गोद में लेकर काम कर रही थीं. इसी दौरान बच्चा अचानक मां की गोद से छिटककर पड़ोस की एक मंजिला मकान की छत पर जा गिरा. गुंजन की चीख सुनकर पड़ोसी दौड़े और उन्होंने लकी को फोन कर घटना की जानकारी दी.
घायल बच्चे को तुरंत आगरा रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया. इसके बाद उसे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज समेत कई अस्पतालों में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया.
पांच महीने का अक्षत, लकी और गुंजन का इकलौता बेटा था. उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. गुंजन हादसे के बाद से बेसुध हैं. घर में जहां कुछ समय पहले बच्चे की किलकारियां गूंजती थीं, अब मातम छा गया है.
हादसे की खबर सुनते ही लकी के घर पर पड़ोसियों और रिश्तेदारों की भीड़ जुट गई. लोगों ने परिवार को सांत्वना देने की कोशिश की, लेकिन अक्षत के चले जाने का गम हर किसी की आंखें नम कर गया.
यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में अनियंत्रित कार नहर में गिरी, आगरा में तैनात यूपी पुलिस के कांस्टेबल की मौत
यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में स्कूली बच्चों से भरी बस नहर में गिरी, चार बच्चे घायल