आगरा: नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप आगरा में होगी. इस चैंपियनशिप में 23 राज्यों के एथलीट शामिल होंगे. ये प्रतियोगिता तीन दिन तक डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय के छलेसर परिसर में होगी. ये जानकारी शुक्रवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी ने दी. इस प्रतियोगिता में मानसिक दिव्यांगता वाले खिलाड़ियों के लिए नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप की जा रही है.
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. आशु रानी ने बताया कि आगरा में स्पेशल ओलंपिक्स भारत नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप (महिला एवं पुरुष) का आयोजन होगा. चैंपियनशिप डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के छलेसर परिसर में पांच और छह फरवरी 2025 से होगी. इस आयोजन का उद्धघाटन सत्र चार फरवरी को सुबह 11 बजे जेपी सभागार और खंदारी परिसर में होगा. इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ी तीन फरवरी से आना शुरू हो जाएंगे. सभी खिलाडियों का चार फरवरी को एक मेडिकल शिविर लगाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - CCSU के दो एनसीसी कैडेट्स 26 जनवरी को राजपथ पर करेंगे मार्च - REPUBLIC DAY 2025
मल्लिका नड्डा मुख्य अतिथि होंगी : स्पेशल ओलंपिक्स भारत व उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मुकेश शुक्ला ने बताया कि इस आयोजन में अब तक 10 से अधिक राज्यों की टीमों के आने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है. पूरे देश के राज्यों की टीमों के साथ करीब 500 से अधिक खिलाड़ी और उनके सहायक व कोच आदि इस टूर्नामेंट में शामिल होंगे. इस आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर मानसिक दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए एक ऐतिहासिक पहल है.
स्पेशल ओलंपिक्स इंटरनेशनल को मान्यता : स्पेशल ओलंपिक्स भारत व उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मुकेश शुक्ला ने बताया कि स्पेशल ओलंपिक्स भारत एक राष्ट्रीय खेल महासंघ है. जो 2001 में भारतीय ट्रस्ट अधिनियम 1882 के तहत पंजीकृत है. इसे स्पेशल ओलंपिक्स इंटरनेशनल से मान्यता प्राप्त है. इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी मानसिक दिव्यांग व्यक्तियों के लिए खेल के क्षेत्र में नई संभावनाएं प्रस्तुत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. स्पेशल ओलंपिक्स भारत के क्षेत्रीय निदेशक संजीव दोहरे, विश्वविद्यालय के खेलकूद विभाग के निदेशक डॉ. अखिलेश सक्सेना, राजेश जैन मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें - राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षा मंत्री ने यूपी दिवस की दी शुभकामनाएं, जानिए अपने संदेश में उत्तर प्रदेश के बारे में क्या कहा - UP DIWAS