मेरठ : अगले माह से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा की तरह परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों से परीक्षा पे चर्चा करेंगे. पीएम मोदी से स्टूडेंट्स सवाल भी पूछते हैं. क्या आपको जानकारी है कि ऐसे छात्रों के पास अवसर भी है पीएम मोदी से सवाल पूछने का और उनसे मिलने का. साथ ही उनकी खास किट उपहार के तौर पर प्राप्त करने का. चलिए आगे बताते हैं.
हर बार की तरह एक बार फिर छात्रों को परीक्षा से पहले पीएम मोदी "परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम के माध्यम से सफलता के मंत्र देंगे. इसमें अलग-अलग राज्य के बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड या अन्य बोर्ड के छात्र शामिल हो सकेंगे. युवा पीएम मोदी के कार्यक्रम से जुड़ेंगे उनमें से कुछ भाग्यशाली युवाओं को जहां पीएम मोदी की तरफ से उपहार स्वरूप कुछ सामग्री भी मिलेगी. वहीं कुछ छात्रों को तो पीएम से मिलने का अवसर मिलेगा.
माध्यमिक शिक्षा परिषद के मेरठ मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक ओमकार शुक्ला ने बताया कि शिक्षा महानिदेशक की तरफ से जारी पत्र में निर्देश मिले हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए ऐसे स्कूली छात्र जो बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं उनका पंजीकरण कराया जाए. कुल छात्रों की संख्या के सापेक्ष 25% छात्रों के पंजीकरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ था. जिसमें मेरठ मंडल के प्रत्येक जिले को जो लक्ष्य दिया गया था उससे भी ज्यादा पंजीकरण यहां किए जा चुके हैं. मेरठ मंडल में सभी इसमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं. स्टूडेंट्स mygov.In पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं. वहीं समूह में शिक्षकों के द्वारा पंजीकरण किया जा सकता है. लॉगिन करने के बाद आवश्यक जानकारी उसमें स्टूडेंट्स के द्वारा भरनी है. उसके बाद वहां स्टूडेंट्स अपना प्रश्न भी 300 शब्दों में लिखकर भेज सकते हैं. उन प्रश्नों में से ही एनसीईआरटी के द्वारा प्रश्न चुने जाएंगे. पंजीकरण 14 जनवरी तक किया जा सकता है.
ज्वाइंट डायरेक्टर ओमकार शुक्ला का कहना है कि पूरे प्रदेश में मेरठ मंडल की स्थिति बहुत अच्छी है. मेरठ मंडल के अधिकतर जिले अपने तय लक्ष्य से अधिक पंजीकरण करा चुके हैं. जो बच्चे परीक्षा पे चर्चा के लिए सलेक्ट होंगे उनमें से 2500 स्कूली छात्रों को प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से पीपीसी किट (परीक्षा पर चर्चा किट) दी जाएगी. टॉप टेन लीजेंडरी एक्जाम वॉरियर्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मिलने का अवसर भी मिलेगा. जहां उनको पुरस्कृत भी किया जाएगा.
मेरठ में स्थित मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र के मनोवैज्ञानिक प्रवक्ता डॉ. शिवराज सिंह बताते हैं कि पीएम मोदी प्रत्येक वर्ष बच्चों से परीक्षा पर चर्चा करते हैं. इस कार्यक्रम का सकारात्मक प्रभाव बच्चों पर पड़ता है. इससे बच्चों के अंदर जो परीक्षा को लेकर स्ट्रेस होता है जो कई बार उनकी इंजाईटी बढ़ी हुई होती है वह कम हो जाती है. पीएम बच्चों को समाधान भी देते हैं. बच्चे निश्चित ही सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते हैं.
जानें, कैसे पंजीकरण करें : जो भी स्टूडेंट्स हैं उन्हें सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia 1.mygov.in पर जाना होगा. उसके बाद होमपेज पर अभी Participate करें वाले बटन पर क्लिक करने के बाद फिर अपनी श्रेणी चुननी है. वहां अलग अलग श्रेणी अंकित हैं, जिनमें स्टूडेंट्स, टीचर और पैरेंट्स की श्रेणी में से चयन करें. उसके बाद फिर अधिकतम 300 शब्दों में पीएम के नाम सवाल सबमिट कर सकते हैं. इससे पहले पंजीकरण की प्रक्रिया के दौरान ही कई सवालों के जवाब भी पंजीकरण कर्ता को देने होंगे वह सभी ऑब्जेक्टिव टाईप के प्रश्न होंगे.
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम : इस खास कार्यक्रम की बात करें तो इसकी शुरुआत 16 फ़रवरी सन 2018 में हुई थी. उस वक़्त स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ पहला संस्करण दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था, जबकि देश भर में तमाम स्टूडेंट्स को अलग अलग स्कूलों में ऑनलाइन जोड़कर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस बार इस कार्यक्रम का आठवां संस्करण होगा जबकि " परीक्षा पे चर्चा" का सातवां संस्करण दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित किया गया था. इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से प्रारम्भ होने जा रही हैं. हालांकि माना जा रहा है कि अगले एक दो दिन में ही परीक्षा पे चर्चा के कार्यक्रम की तिथि भी घोषित हो जाएगी.