श्रावस्ती: जिले के संवेदनशील इलाके में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में भंगहा बाजार में लोगों ने डीजे बजाते हुए बारावफात का जुलूस निकाला. नये रास्ते पर जुलूस ले जाने को लेकर दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए. मामला बढ़ता देखकर प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया.
प्रतिबंध के बाद भी निकला जुलूस
मामला भिनगा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भंगहा बाजार का है. वहां बारावफात के दिन लोगों ने प्रतिबन्ध के बाद भी डीजे की धुन पर थिरकते हुए जुलूस निकाला. इस दौरान जुलूस में सैकड़ों की संख्या में लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंडिंग के शामिल हुए. भीड़ को न तो कोरोना का खतरा दिखा और न ही पुलिस प्रसाशन का डर.
विवाद की वजह
बारावफात के जुलूस के दौरान विवाद की स्थिति उस समय बनी, जब जुलूस के आयोजक उसे नये रास्ते राजापुर रानी गौडरा की तरफ के जाने का प्रयास करने लगे, जिस पर दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. स्थिति संभालने के लिये वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गयी.
सीओ और एसडीएम ने संभाला मोर्चा
जुलूस के दौरान तनाव की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी भिनगा हौसला प्रसाद तथा एसडीएम प्रवेन्द्र कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों समुदाय के लोगों को समझाकर शांत कराया. साथ ही तत्काल जुलूस को समाप्त करवाकर लोगों से शांति की अपील की. प्रशासन की सतर्कता से बड़ी घटना होने से बच गयी. फिलहाल पुलिस अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए है.