सहारनपुर : विद्युत विभाग की लापरवाही से नाराज लोगों ने गुरुवार को सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया. महिलाओं का आरोप है कि बिजली विभाग ने पहले तो लाखों रुपये के बिजली बिल भेजे और जमा नहीं करने पर उनके कनेक्शन भी काट दिए.
एक ओर जहां प्रधानमंत्री मोदी सौभाग्य योजना के जरिये घर-घर बिजली पहुंचाने के दावे कर रहे हैं, वहीं जनपद में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते न सिर्फ योजनाओं को पलीता लग रहा है बल्कि सैकड़ों घरों में अंधेरा छाया हुआ है. इसके बावजूद भी विद्युत विभाग ने गरीब परिवारों को 50 हजार से लेकर ढाई लाख रुपये के बिजली बिल भेज दिए हैं. इतना ही नहीं मोटी रकम का बिल जमा नहीं करने पर सैकड़ों घरों के बिजली कनेक्शन भी काट दिये.
विद्युत विभाग की लापरवाही से नाराज होकर पीड़ित महिलाओं ने गुरुवार को दिल्ली रोड पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया. सड़कों पर उतरीं महिलाओं और पुरुषों ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान महिलाओं की राहगीरों से नोकझोंक भी हुई. हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. महिलाओं का कहना है कि बिजली विभाग ने भारी भरकम बिल भेजे हैं. जिन्हें भर पाना उनके लिए मुश्किल है.
महिलाओं ने बताया कि वे हर महीने बिजली के बिल जमा करते आ रहे हैं. इसके बाद भी विद्युत विभाग ने उनके घरों में लाखों रुपये के बिल भेज दिए, जबकि हर महीने उनका 300 से 400 रुपये बिल आता था.