सहारनपुर: जिले में पूर्वी यमुना नहर में अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
- पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव नहर मलकपुर के पास पूर्वी यमुना नहर का है.
- बुधवार को पूर्वी यमुना नहर में एक युवक का शव पड़ा मिला.
- मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को नहर से निकलवाकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी.
- मृतक के चेहरे पर चोट के निशान थे, आशंका जताई जा रही है कि हत्या करके युवक के शव को फेंका गया है.
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार्रवाई में जुट गई है.