सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में हुए पत्रकार हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है. वहीं प्रदेश सरकार ने मृतक पत्रकार के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने की बात कही है, लेकिन पत्रकार के परिजन 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद के साथ थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज को निलंबित करने की मांग कर रहे हैं.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
आपको बताते चलें कि बीते रविवार को सहारनपुर में पत्रकार आशीष धीमान और उनके भाई की आरोपी महिपाल सैनी और उसके बेटे सूरज ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी की पत्नी और बेटी को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें हरियाणा, उत्तराखण्ड, शामली और मुजफ्फरनगर में दबिश दे रही हैं.