सहारनपुर: थाना सदर बाजार इलाके के कोर्ट रोड ओवर ब्रिज पर एक इनोवा कार अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए पुल से नीचे जा गिरी. हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस और राहगीरों ने कार में फंसे चालक को बाहर निकाला. घायल को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुल से 30 फीट नीचे गिरने से कार के फरख्च्चे उड़ गए.
30 फीट नीचे गिरी कार
गुरुवार की सुबह एक युवक दिल्ली नंबर की एक इनोवा कार लेकर घण्टाघर की ओर जा रहा था. तेज रफ्तार कार कोर्ट रोड पुल पर पहुंची तो चालक ने संतुलन खो दिया. संतुलन खोने के बाद कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए करीब 30 फीट नीचे जा गिरी. हादसे में कार गंभीर रूप से घायल हो गया.
सीट बेल्ट की वजह से बची चालक की जान
बताया जा रहा है कि सीट बेल्ट और एयर बैग होने की वजह से चालक की जान बच गई. गनीमत ये भी रही कि हादसे के वक्त कार के आगे और पुल के नीचे कोई नहीं था. हादसे की सूचना मिलते की मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया. घायल चालक का इलाज चल रहा है.