शामली: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र (Sadar Kotwali area) में अनियंत्रित बस की टक्कर से कार पलट गई. इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी ढाई वर्षीय बेटी समेत परिवार के चार सदस्यीय घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह परिवार रस्म तेरहवीं में शामिल होने के लिए जा रहा था. हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया है.
दरअसल, मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के बलवा बाईपास के निकट का है. जहां रविवार को अनियंत्रित रोडवेज बस ने ईको कार में टक्कर मार दी, जिसके बाद कार खेत में पलट गई और उसमें सवार परिवार कार के अंदर फंस गया. राहगीरों ने कार में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला. इसमें महिला मनीषा (30) की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए हादसे में घायल मृतका की ढाई वर्षीय बेटी मिस्टी व परिवार के सदस्य विक्रम राणा, सविता और ममता को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया.
बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुआ यह परिवार हरियाणा के पानीपत की सैनी कॉलोनी का रहने वाला है, जो यूपी के सहारनपुर जिले के कस्बा नानौता में रिश्तेदारी में रस्म तेरहवीं में शामिल होने के लिए जा रहा था. हादसे से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि घायलों को पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतका के शव का पंचनामा भरकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- कोर्ट ने अधिकारियों के झूठे बयान देने पर जताई नाराजगी