ETV Bharat / state

शामली: मशहूर भजन गायक, पत्नी और बेटी की हत्या, 10 साल का बच्चा लापता - शामली में हत्या

ट्रिपल मर्डर की वारदात से उत्तर प्रदेश का शामली जिला दहल उठा. अज्ञात बदमाशों ने मशहूर भजन गायक, उनकी पत्नी और 12 साल की मासूम बेटी की हत्या कर दी. वहीं परिवार का 10 साल का बेटा लापता बताया जा रहा है.

etv bharat
शामली में ट्रिपल मर्डर.
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 8:05 PM IST

शामली: राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि हासिल करने वाले भजन गायक पंडित अजय पाठक, उनकी पत्नी और 12 साल की बेटी की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियारों से काटकर हत्या कर दी. वारदात के बाद से परिवार का 10 साल का बेटा भी लापता बताया जा रहा है.

ट्रिपल मर्डर से दहला शामली.

क्या है पूरा मामला?

  • ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी की है.
  • मशहूर भजन गायक पंडित अजय पाठक (42 साल), उनकी पत्नी स्नेहा (36 साल), बेटी वसुंधरा (12 साल) और 10 साल के बेटे भागवत के साथ रहते थे.
  • मंगलवार की दोपहर तक जब उनके घर के दरवाजे नहीं खुले तो पड़ोसियों को शक हुआ.
  • पड़ोसियों ने आवाज लगाई तो कोई उत्तर नहीं मिला. मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
  • पुलिस की मौजूदगी में घर खुलवाया गया.
  • घर के अंदर भजन गायक, उनकी पत्नी और बेटी का शव बरामद हुआ.
  • तीनों की धारदार हथियारों से काटकर हत्या की गई थी.
  • काफी तलाश के बावजूद भी परिवार के 10 साल के बेटे का कोई सुराग नहीं लगा.
  • पड़ोसियों के मुताबिक उनकी कार भी गायब मिली.

ये भी पढ़ें: शामली: धारा 144 की उड़ी धज्जियां, BJP जिलाध्यक्ष के स्वागत में निकला रोड शो

वारदात की सूचना पर पहुंचे अधिकारी
ट्रिपल मर्डर की वारदात की सूचना पर आलाधिकारी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. हत्यारों का सुराग तलाशने के लिए फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉयड को भी मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने पड़ताल के बाद तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. हत्या की वारदात रंजिशन प्रतीत हो रही है. फिलहाल एसपी विनीत जायसवाल ने क्राइम ब्रांच, सर्विलांस समेत कई टीमें गठित कर वारदात की पड़ताल शुरू कर दी है.

etv bharat
मृतक पंडित अजय पाठक, भजन गायक.

10 साल के बच्चे की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस को शक है कि रात के समय हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया लेकिन इस दौरान किसी भी पड़ोसी को इसकी भनक तक नहीं लग पाई. हत्यारे इतने शातिर थे कि उन्होंने धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया. घर के अंदर जमकर खून-खराबा हुआ. फिलहाल पुलिस घर से लापता चल रहे 10 साल के बच्चे की पड़ताल में भी जुट गई है. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सीसीटीवी पर टिकी निगाहें

हत्यारों का सुराग तलाशने के लिए पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी पड़ताल में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों ने बच्चे को घर से बाहर निकलते हुए भी देखा है लेकिन फिलहाल वह कहां हैं. इसका पता नहीं लग पा रहा है.

अंतरराष्ट्रीय गायक थे पाठक
पंडित अजय पाठक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भजन गायक के रूप में प्रसिद्धि हासिल कर चुके थे. शामली में होने वाले सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों में भी वह बढ़-चढ़कर भाग लिया करते थे. उनकी मौत से संभ्रांत लोग भी सकते में आ गए हैं.

ट्रिपल मर्डर की वारदात प्रकाश में आई है. पुलिस की कई टीमों को वारदात की पड़ताल और हत्यारों का सुराग तलाशने में लगाया गया है. वारदात रंजिशन हत्या की प्रतीत हो रही है. परिवार का 10 साल का बच्चा भी लापता है, जिसकी तलाश में टीमें लगा दी गई है. परिजनों और पड़ोसियों से भी वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है.
विनीत जायसवाल, एसपी शामली

Intro:Up_sha_02_triple_murder_vis_upc10116

उत्तर प्रदेश के शामली में ट्रिपल मर्डर की वारदात से सामने आई है. अज्ञात बदमाशों ने देश-विदेश में मशहूर भजन गायक उसकी पत्नी और 12 साल की मासूम बेटी की संगीनों से काटकर हत्या कर दी, जबकि परिवार का 10 साल का बेटा लापता बताया जा रहा है.Body:शामली: राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि हासिल करने वाले भजन गायक पंडित अजय पाठक, उनकी पत्नी और 12 साल की बेटी की धारदात हथियारों से काटकर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद से ही परिवार का 10 साल का बेटा भी लापता बताया जा रहा है.

क्या है पूरा मामला?
. ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात जिले के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी की है.

. यहां पर मशहूर भजन गायक पंडित अजय पाठक (42) अपनी पत्नी स्नेहा (36), बेटी वसुंधरा (12) और 10 साल के बेटे भागवत के साथ रहते थे.

. परिवार में सब कुछ हसीं—खुशी चल रहा था, लेकिन मंगलवार की दोपहर तक जब उनके घर के दरवाजे नही खुले, तो पड़ौसियों को इस पर शक हुआ.

. पड़ौसियों ने आवाज लगाई, तो कोई उत्तर नही मिला. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस की मौजूदगी में घर खुलवाया गया.

. घर के अंदर भजन गायक, उनकी पत्नी और बेटी की लाश बरामद हुई. तीनों की धारदार हथियारों से काटकर हत्या की गई थी.

. काफी तलाश के बावजूद भी परिवार के 10 साल के बेटे का कोई सुराग नही लगा. पड़ौसियों के मुताबिक उनकी कार भी गायब मिली.

वारदात की सूचना पर दौड़े अधिकारी
ट्रिपल मर्डर की वारदात की सूचना पर आलाधिकारी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. हत्यारों का सुराग तलाशने के लिए फोरेंसिक टीम, डॉग स्कावर्ड को भी मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने पड़ताल के बाद तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. हत्या की वारदात रंजिशन प्रतीत हो रही है। फिलहाल एसपी विनीत जायसवाल ने क्राइम ब्रांच, सर्विसलांस समेत कई टीमें गठित कर वारदात की पड़ताल शुरू कर दी है.

कहां गया 10 साल का भागवत?
पुलिस को शक है कि रात के समय हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया, लेकिन इस दौरान किसी भी पड़ौसी को इसकी भनक तक नही लग पाई. हत्यारे इतने शातिर थे कि उन्होंने धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया. घर के अंदर जमकर खून—खराबा हुआ, लेकिन बाहर टीस तक नही पहुंच पाई. फिलहाल पुलिस घर से लापता चल रहे 10 साल के बच्चे की पड़ताल में भी जुट गई है. परिवार के लोगों का रो—रोकर बुरा हाल है.

सीसीटीवी पर टिकी निगाहें
हत्यारों का सुराग तलाशने के लिए पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी पड़ताल में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों ने बच्चे को घर से बाहर निकलते हुए भी देखा है, लेकिन फिलहाल वह कहां हैं. इसका पता नही लग पा रहा है.

अंतर्राष्ट्रीय गायक थे पाठक
पंडित अजय पाठक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी भजन गायक के रूप में प्रसिद्धि हासिल कर चुके थे. शामली में होने वाले सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों में भी वें बढ़ चढ़कर भाग लिया करते थे. उनकी मौत से संभ्रांत लोग भी सकते में आ गए हैं. Conclusion:
इन्होंने कहा—
टिपल मर्डर की वारदात प्रकाश में आई है. पुलिस की कई टीमों को वारदात की पड़ताल और हत्यारों का सुराग तलाशने में लगाया गया है. वारदात रंजिशन हत्या की प्रतीत हो रही है. परिवार का 10 साल का बच्चा भी लापता है, जिसकी तलाश में टीमें लगा दी गई है. परिजनों और पड़ौसियों से भी वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है.
— विनीत जायसवाल, एसपी शामली

बाइट: विनीत जायसवाल, पुलिस अधीक्षक, शामली

नोट: खबर रैप से भेजी गई है.

रिपोर्टर: सचिन शर्मा
7017123406

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.