ETV Bharat / state

आगरा में ट्रक और पिकअप की टक्कर ; 3 की मौत, 3 की हालत गंभीर - AGRA ACCIDENT

वैवाहिक समारोह से कैटरिंग का काम करने के बाद पिकअप से लौट रहे थे लोग.

Collision between truck and pickup.
Collision between truck and pickup. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 19, 2025, 12:28 PM IST

आगरा : खंदौली थाना क्षेत्र में आगरा-हाथरस रोड पर स्थित पीली पोखर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक और पिकअप की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया है. अभी तक एक मृतक की पहचान हुई है. दो की पहचान के ​प्रयास किए जा रहे हैं. हादसे में पिकअप क्षत्रिग्रस्त हो गई है. जिसे रोड से हटाकर यातायात सुचारू किया गया है. हादसा पिकअप के ओवरटेक करने पर बताया जा रहा है.

पुलिस के अनुसार खंदौली थाना क्षेत्र में हादसा बुधवार सुबह सात बजे के आसपास हुआ है. आगरा हाथरस रोड पर गांव पीली पोखर के पास तेज गति से आ रहे ट्रक और पिकअप की आमने सामने की टक्कर हो गई. जिससे तेज धमका हुआ और चीख पुकार मच गई. इस पर ग्रामीण मदद के लिए पहुंचे और पुलिस का सूचना दी. लोगों ने जैसे तैसे पिकअप और ट्रक में फंसे लोगों को बाहर निकाला. इस दौरान तीन लोगों की मौत हो चुकी थी और तीन गंभीर रूप से घायल थे. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.



खंदौली थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह चौहान ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. जिसमें से एक का नाम मनदीप है. अन्य दो मृतक की पहचान की जा रही है. इसके अलावा पवन पुत्र कुलदीप निवासी बलरामनगर, थाना 21 सेक्टर कैथल हरियाणा, दीपक पुत्र रमेश निवासी दूर्वत हरियाणा और अमन पुत्र कृष्णा निवासी करथल हरियाणा घायल हैं. जिन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. घायलों के परिजन को सूचना दे दी गई है. बताया गया कि सभी लोग कैटरिंग का काम करते हैं और शादी समारोह में काम करके अलीगढ़ जा रहे थे.

आगरा : खंदौली थाना क्षेत्र में आगरा-हाथरस रोड पर स्थित पीली पोखर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक और पिकअप की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया है. अभी तक एक मृतक की पहचान हुई है. दो की पहचान के ​प्रयास किए जा रहे हैं. हादसे में पिकअप क्षत्रिग्रस्त हो गई है. जिसे रोड से हटाकर यातायात सुचारू किया गया है. हादसा पिकअप के ओवरटेक करने पर बताया जा रहा है.

पुलिस के अनुसार खंदौली थाना क्षेत्र में हादसा बुधवार सुबह सात बजे के आसपास हुआ है. आगरा हाथरस रोड पर गांव पीली पोखर के पास तेज गति से आ रहे ट्रक और पिकअप की आमने सामने की टक्कर हो गई. जिससे तेज धमका हुआ और चीख पुकार मच गई. इस पर ग्रामीण मदद के लिए पहुंचे और पुलिस का सूचना दी. लोगों ने जैसे तैसे पिकअप और ट्रक में फंसे लोगों को बाहर निकाला. इस दौरान तीन लोगों की मौत हो चुकी थी और तीन गंभीर रूप से घायल थे. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.



खंदौली थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह चौहान ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. जिसमें से एक का नाम मनदीप है. अन्य दो मृतक की पहचान की जा रही है. इसके अलावा पवन पुत्र कुलदीप निवासी बलरामनगर, थाना 21 सेक्टर कैथल हरियाणा, दीपक पुत्र रमेश निवासी दूर्वत हरियाणा और अमन पुत्र कृष्णा निवासी करथल हरियाणा घायल हैं. जिन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. घायलों के परिजन को सूचना दे दी गई है. बताया गया कि सभी लोग कैटरिंग का काम करते हैं और शादी समारोह में काम करके अलीगढ़ जा रहे थे.

यह भी पढ़ें : आगरा में महाकुंभ से लौट दंपति की कार हादसे का शिकार, दोनों की मौत, मिर्जापुर में श्रद्धालुओं से भरे दो वाहन आपस में टकराए, 18 घायल - ACCIDENT IN AGRA MIRZAPUR

यह भी पढ़ें : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा; डिवाइडर फांदकर ट्रक से भिड़ी कार, दंपत्ति और 2 बच्चों समेत पूरा परिवार खत्म - AGRA ACCIDENT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.