शामली: जिले में नहर पटरी पर मॉर्निंग वॉक कर रही महिलाओं के साथ छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. सूचना पर पहुंची डायल-100 पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष-
- संघर्ष का मामला शामली जनपद के कांधला का है.
- नहर पटरी पर कुछ महिलाएं मॉर्निंग वॉक कर रही थी.
- चार युवकों ने महिलाओं से छेड़छाड़ करते हुए उनका पीछा शुरू कर दिया.
- महिलाओं ने परिजनों को सूचित किया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई.
- लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से हुए हमले में कई लोग घायल हो गए.
- पुलिस ने घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया.
- तीन को एक्सरे के लिये रेफर कर दिया गया है.
- पुलिस ने दोनों पक्षों पर क्रास मुकदमे दर्ज किये हैं.