शामली: जिले में 19 जुलाई की रात हुई पांच साल की बच्ची की हत्या के आरोपी चाचा को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का दावा है कि आरोपी ने अपनी भतीजी को सिर्फ इसलिए मार दिया था क्योंकि वह उससे आम की मांग कर रही थी. वह पांच साल की बच्ची घर से रोटियां ले जाकर रोज अपने चाचा को खिलाती थी. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है.
पुलिस के मुताबिक शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र के गांव खेडा कुर्तान में 19 जुलाई को पांच साल की बच्ची खैरूनिशा की बोरे में बंद लाश चाचा उमरदीन (33) के मकान से बरामद हुई थी. बच्ची दोपहर के समय गायब हो गई थी. शाम होने पर भी जब वह घर नहीं आयी तो पिता खुर्शीद ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्ची की खोजबीन शुरू की थी. देर रात बच्ची की लाश चाचा उमरदीन के घर से एक बोरे में बरामद हुई थी. पिता की तहरीर पर पुलिस ने फरार उमरदीन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी.
एएसपी शामली ओपी सिंह ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी उमरदीन को गांव के जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आरोपी से आलाकत्ल चाकू और एक डंडा बरामद किया है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़े-शाहजहांपुर में बच्ची की हत्या का खुलासा, चाची और बाबा गिरफ्तार
कांधला थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह ने बताया कि आरोपी ने बताया कि जब वह अपने घर पर खाना खा रहा था, तब उसकी भतीजी ने जो आम वह खा रहा था उससे मांग लिया. इस पर उसने आक्रोशित होकर भतीजी के सिर पर डंडे से हमला किया और जब वह बेहोश हो गई तो उसका गला काटकर हत्या कर दी. शव को छिपाने के लिए आरोपी ने उसे बोरे में बंद कर दिया. इसी बीच खुर्शीद ने बच्ची को तलाशने के लिए उसे घर से बुला लिया था.
पुलिस के मुताबिक आरोपी हत्या की वारदात के बाद शाम तक ग्रामीणों के साथ लड़की का पता लगाने में जुटा रहा ताकि किसी को शक न हो. जब ग्रामीणों ने उसके घर की तलाशी लेने की बात कही तो वह फरार हो गया. ग्रामीणों के मुताबिक बच्ची रोज अपने घर से रोटियां बनवाकर चाचा को खिलाने के लिए ले जाया करती थी. उसी चाचा ने उसे मौत के घाट उतार दिया.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत