ETV Bharat / state

शामली में अवैध तमंचा फैक्ट्री का खुलासा, हिस्ट्रीशीटर सहित 2 गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 3, 2020, 1:26 PM IST

यूपी के शामली में पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मौत का सामान बनाने वाली यह फैक्ट्री एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी द्वारा चलाई जा रही थी. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी को गिरफ्तार करते हुए मौके से बड़ी संख्या में असलहा बरामद किया है.

पुलिस की गिरफ्त में हिस्ट्रीशीटर और उसका साथी.
पुलिस की गिरफ्त में हिस्ट्रीशीटर और उसका साथी.

शामली: जनपद पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री का खुलासा किया है. यह तमंचा फैक्ट्री जिले के थानाभवन क्षेत्र के गांव रिशालगढ़ में चलाई जा रही थी. पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री का संचालन करने के आरोप में एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी को गिरफ्तार किया है.

क्या है पूरा मामला?
बुधवार को जनपद की थानाभवन थाना पुलिस ने सूचना मिलने पर क्षेत्र के गांव माजरा रिशालगढ़ में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर गांव में संचालित तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने मौके से बने-अधबने तमंचे, बंदूक, भारी मात्रा में कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए. पुलिस के अनुसार मुण्डेट खादर गांव का रहने वाला सराफत तमंचा फैक्ट्री का संचालन कर रहा था. वह क्षेत्र का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर भी बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा पुलिस ने उसके साथी के रूप में सहारनपुर के धानवा तीतरो निवासी कय्यूम को भी गिरफ्तार किया है.

मौके से बरामद हुए ये सामान

छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से दो बने, 9 अधबने तमंचे, एक अवैध अद्दा 12 बोर, शार्ट बैरल बंदूक, 74 जिंदा कारतूस, 93 खोखा कारतूस, दो खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किए हैं. इसके अलावा मौके से बड़ी संख्या में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री के संचालन के आरोप में गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है. हिस्ट्रीशीटर अपराधी का पुलिस की नजरों से बचकर तमंचा फैक्ट्री चलाना भी लोगों में सुर्खियों का विषय बना हुआ है.

हिस्ट्रीशीटर पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि जनपद शामली के थाना थानाभवन पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर छापेमारी की गई. पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. मौके से बड़ी संख्या में असलहा और कारतूस बरामद हुआ है. आरोपी कारतूसों के खोखे को भरकर नया कारतूस बनाने का धंधा भी करते थे. इसके अतिरिक्त भारी मात्रा में अवैध असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं.

शामली: जनपद पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री का खुलासा किया है. यह तमंचा फैक्ट्री जिले के थानाभवन क्षेत्र के गांव रिशालगढ़ में चलाई जा रही थी. पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री का संचालन करने के आरोप में एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी को गिरफ्तार किया है.

क्या है पूरा मामला?
बुधवार को जनपद की थानाभवन थाना पुलिस ने सूचना मिलने पर क्षेत्र के गांव माजरा रिशालगढ़ में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर गांव में संचालित तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने मौके से बने-अधबने तमंचे, बंदूक, भारी मात्रा में कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए. पुलिस के अनुसार मुण्डेट खादर गांव का रहने वाला सराफत तमंचा फैक्ट्री का संचालन कर रहा था. वह क्षेत्र का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर भी बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा पुलिस ने उसके साथी के रूप में सहारनपुर के धानवा तीतरो निवासी कय्यूम को भी गिरफ्तार किया है.

मौके से बरामद हुए ये सामान

छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से दो बने, 9 अधबने तमंचे, एक अवैध अद्दा 12 बोर, शार्ट बैरल बंदूक, 74 जिंदा कारतूस, 93 खोखा कारतूस, दो खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किए हैं. इसके अलावा मौके से बड़ी संख्या में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री के संचालन के आरोप में गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है. हिस्ट्रीशीटर अपराधी का पुलिस की नजरों से बचकर तमंचा फैक्ट्री चलाना भी लोगों में सुर्खियों का विषय बना हुआ है.

हिस्ट्रीशीटर पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि जनपद शामली के थाना थानाभवन पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर छापेमारी की गई. पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. मौके से बड़ी संख्या में असलहा और कारतूस बरामद हुआ है. आरोपी कारतूसों के खोखे को भरकर नया कारतूस बनाने का धंधा भी करते थे. इसके अतिरिक्त भारी मात्रा में अवैध असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.