शामली: जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र के खानपुर कलां गांव में 10 हजार रुपये की उधारी नहीं चुकाने से खफा एक सिरफिरे ने किसान की चाकू से हमला कर हत्या कर दी. वारदात की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को आलाकत्ल चाकू के साथ गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया. हत्या की वारदात के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
जानिए क्या है पूरा मामला
हत्या की वारदात जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव खानपुर कलां की है. यहां रहने वाले जुहारी नाम के एक ग्रामीण ने अचानक कहासुनी के बाद गांव के ही किसान सतपाल पर चाकू से हमला बोल दिया. हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. हत्या की वारदात के संबंध में मृतक के भाई विजयपाल ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए हत्या के आरोपी जुहारी नाम के अधेड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
क्यों की गई हत्या
पुलिस ने बताया कि जुहारी ने किसान सतपाल को 10 हजार रुपये उधार दिलवाए थे. उसके मुताबिक किसान उधारी की रकम लौटाने में आनाकानी कर रहा था. रकम वापस लौटाने का दबाव बनाने पर किसान ने जुहारी के घर पहुंचकर गाली-गलौच की थी. पुलिस के अनुसार इसी वजह से जुहारी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने वारदात के बाद हत्यारोपी को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- शामली: दो पक्षों में जमकर मारपीट, 24 के खिलाफ FIR दर्ज