ETV Bharat / state

टॉफी दिलाने के बहाने नशे में हत्यारोपी ने की थी 8 वर्षीय लकी की हत्या - POLICE REVEALED MURDER CASE

मेरठ में बच्चे को मारकर कुएं में फेंकने की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा.

ETV Bharat
हत्यारोपी अंकित जैन फाइल फोटो (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 11, 2025, 1:50 PM IST

मेरठ : मेरठ में 8 वर्षीय लकी की हत्या कर उसके शव को कुएं में डालने वाली घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंकित जैन नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर उसको कोर्ट में जज के सामने पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया जाएगा.

थाना मोदीपुरम फेस टू के रहने वाले आकाश सक्सेना एक ढाबे पर काम करते हैं. आकश का एक 9 वर्षीय बेटा कक्षा 1 का छात्र था. 28 दिसम्बर को लकी घर के बाहर खेल रहा था. शाम के लगभग 6:30 बजे लकी संदिग्ध हालात में लापता हो गया था. काफी तलाश के बाद भी लकी का कोई पता नही लग पाया. जिसके चलते परिवार के लोगों ने थाना पल्लपुरम में बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

वहीं परिजनों ने बच्चे की जानकारी देने वाले को 10 हजार रुपए का इनाम देने की भी घोषणा की थी. 7 जनवरी की दोपहर परिजनों ने एसएसपी कार्यालय पर पहुंच कर हंगामा किया था और लकी की बरामदी की मांग कर पुलिस से गुहार लगाई थी. उसी शाम लकी का शव 700 मीटर पर एक कुँए के अंदर उल्टा पड़ा मिला था.

बच्चे के शव के पास एक कम्पनी के नाम का बैग पड़ा मिला था. लकी के चाचा भी इस कम्पनी में काम करते हैं. पुलिस ने शक के आधार पर उसके चाचा समेत कई लोगों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया और पूछताछ की. पूछताछ में अंकित जेन का नाम सामने आया. अंकित लकी के चाचा के साथ काम करता था. उसने वहां से काम छोड़ दिया था, और अब अंकित बेरोजगार था.

अंकित जैन अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन पार्टी में गया था. वहां उसने शराब पी और पार्टी के बाद वो घर आ गया था. इसी बीच घर के बाहर खेल रहे लकी को उसने शोर मचाने से मना किया और घर के बाहर खेलने से रोका लेकिन लकी नहीं माना और वह खेलने में लगा रहा. जिसके बाद अंकित ने लकी को थप्पड़ मार दिया. लकी तेज-तेज रोने लगा. रोना देखकर अंकित ने उसे टॉफी का बहाना देकर उसे दुकान पर ले जाने को कहा.

लकी जब रोता रहा तो अंकित ने शराब के नशे में उसका मुंह दबाकर उसकी सांस रोक दी. इसके चलते लकी की मौत हो गई. अंकित ने उसको बिलिकिट के बैग में डालकर एक कुए में फेक दिया और वहां से फरार हो गया.

पुलिस ने इस कड़ी पर जाच की, और लकी के हत्यारे अंकित जैन तक पहुंची. अंकित एक हिस्ट्रीशीटर है और उस पर 10 से ज्यादा मुकदमें हैं. 34 वर्षीय अंकित जैन को थाना पल्लपुरम पुलिस ने गिरफ्तार कर उसको कोर्ट में पेश किया है जहाँ से उसे जेल भेज दिया जायेगा.

यह भी पढ़ें : 13 साल की बच्ची को साध्वी बनाने पर जूना अखाड़े का बड़ा एक्शन, संत को किया निष्कासित, बच्ची को भेजा घर

मेरठ : मेरठ में 8 वर्षीय लकी की हत्या कर उसके शव को कुएं में डालने वाली घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंकित जैन नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर उसको कोर्ट में जज के सामने पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया जाएगा.

थाना मोदीपुरम फेस टू के रहने वाले आकाश सक्सेना एक ढाबे पर काम करते हैं. आकश का एक 9 वर्षीय बेटा कक्षा 1 का छात्र था. 28 दिसम्बर को लकी घर के बाहर खेल रहा था. शाम के लगभग 6:30 बजे लकी संदिग्ध हालात में लापता हो गया था. काफी तलाश के बाद भी लकी का कोई पता नही लग पाया. जिसके चलते परिवार के लोगों ने थाना पल्लपुरम में बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

वहीं परिजनों ने बच्चे की जानकारी देने वाले को 10 हजार रुपए का इनाम देने की भी घोषणा की थी. 7 जनवरी की दोपहर परिजनों ने एसएसपी कार्यालय पर पहुंच कर हंगामा किया था और लकी की बरामदी की मांग कर पुलिस से गुहार लगाई थी. उसी शाम लकी का शव 700 मीटर पर एक कुँए के अंदर उल्टा पड़ा मिला था.

बच्चे के शव के पास एक कम्पनी के नाम का बैग पड़ा मिला था. लकी के चाचा भी इस कम्पनी में काम करते हैं. पुलिस ने शक के आधार पर उसके चाचा समेत कई लोगों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया और पूछताछ की. पूछताछ में अंकित जेन का नाम सामने आया. अंकित लकी के चाचा के साथ काम करता था. उसने वहां से काम छोड़ दिया था, और अब अंकित बेरोजगार था.

अंकित जैन अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन पार्टी में गया था. वहां उसने शराब पी और पार्टी के बाद वो घर आ गया था. इसी बीच घर के बाहर खेल रहे लकी को उसने शोर मचाने से मना किया और घर के बाहर खेलने से रोका लेकिन लकी नहीं माना और वह खेलने में लगा रहा. जिसके बाद अंकित ने लकी को थप्पड़ मार दिया. लकी तेज-तेज रोने लगा. रोना देखकर अंकित ने उसे टॉफी का बहाना देकर उसे दुकान पर ले जाने को कहा.

लकी जब रोता रहा तो अंकित ने शराब के नशे में उसका मुंह दबाकर उसकी सांस रोक दी. इसके चलते लकी की मौत हो गई. अंकित ने उसको बिलिकिट के बैग में डालकर एक कुए में फेक दिया और वहां से फरार हो गया.

पुलिस ने इस कड़ी पर जाच की, और लकी के हत्यारे अंकित जैन तक पहुंची. अंकित एक हिस्ट्रीशीटर है और उस पर 10 से ज्यादा मुकदमें हैं. 34 वर्षीय अंकित जैन को थाना पल्लपुरम पुलिस ने गिरफ्तार कर उसको कोर्ट में पेश किया है जहाँ से उसे जेल भेज दिया जायेगा.

यह भी पढ़ें : 13 साल की बच्ची को साध्वी बनाने पर जूना अखाड़े का बड़ा एक्शन, संत को किया निष्कासित, बच्ची को भेजा घर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.