शामलीः जनपद में पुलिस व आबकारी विभाग (Shamli Excise Team) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई में हरियाणा की शराब पर फर्जी क्यूआर कोड व रैपर लगाकर यूपी में सप्लाई करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है. इस मामले में पुलिस ने 500 पेटी शराब, कैंटर, फर्जी क्यूआर कोड व रैपर बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि मामला शामली जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव जहानपुरा पुलिया का है. पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान अवैध शराब से भरे एक कैंटर को पकड़ लिया. जहां अवैध शराब समेत दो तस्कर रॉकी व अजय निवासी गांव जठेड़ी थाना राई जनपद सोनीपत हरियाणा को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से एक कैंटर से 500 पेटी अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का और भारी मात्रा में फर्जी क्यूआर कोड व रैपर बरामद किया है. पुलिस का दावा किया है कि इस हरियाणा की शराब पर फर्जी क्यूआर कोड व रैपर लगाकर यूपी में सप्लाई की जा रही थी.
यह भी पढ़ें-गाजीपुर में 80 लाख की हेरोइन के साथ दो महिला समेत तीन गिरफ्तार
एसपी शामली अभिषेक (SP Shamli Abhishek) ने बताया कि बरामद शराब की कीमत करीब 12 लाख रुपये आंकी गई है. उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि उनके गांव के ही रहने वाले तीसरे साथी जोनी ने हरियाणा के जनपद करनाल से शराब से भरा कैंटर, फर्जी क्यूआर कोड व रैपर उपलब्ध कराए थे. इसके बाद इसे शामली जिले के कांधला के रास्ते कैराना के जंगल में ले जाकर उक्त शराब पर उत्तर प्रदेश के फर्जी क्यूआर कोड व रैपर बदले जाने थे. जहां कुछ शराब के पव्वों के रैपर बदल भी दिए गए थे. उपरोक्त शराब कैराना में किसको सप्लाई करनी थी. यह आरोपी जोनी की गिरफ्तारी के बाद ही सुनिश्चित होगा. आरोपियों के कब्जे से बरामद कैंटर दिल्ली निवासी व्यक्ति के नाम पाया गया है. फिलहाल पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें-2 हजार लीटर एल्कोहल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार