शामली: जनपद में कोरोना संक्रमण के चलते हॉटस्पॉट घोषित किए गए गांव भैसानी इस्लामपुर के 10 लोगों के खिलाफ गोकशी का मुकदमा दर्ज किया गया है. गांव को कुछ ही दिन पहले हॉटस्पॉट मुक्त किया गया था.
थानाभवन पुलिस को भैंसानी इस्लामपुर गांव के जंगलों में गोकशी की सूचना मिली थी. सूचना पर दारोगा जितेंद्र कुमार ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी की. पुलिस को देखकर गोकशी कर रहे लोग मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में काटने का सामान बरामद किया है.
पांच नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
थानाभवन थाने के दारोगा जितेंद्र सिंह ने भैंसानी इस्लामपुर गांव के निसरू, काला, मामू, हनीस और उमर को नामजद करते हुए पांच अज्ञात के खिलाफ गौ हत्या निवारण अधिनियम यूपी के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष थानाभवन प्रभाकर कैंतुरा ने बताया कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है.