शामली: जिले के लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए भीड़ जुटाकर महाराणा प्रताप की जयंती मनाने के मामले के बाद एक बड़ी पंचायत के आयोजन की बात भी सामने आई है. थानाभवन क्षेत्र में हुई इस पंचायत में शामिल हुए लोग लॉकडाउन के दौरान कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए. पुलिस ने पंचायत पर संज्ञान लेते हुए नौ लोगों को नामजद करते हुए करीब 70 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
क्या है पूरा मामला
लॉकडाउन का उल्लंघन कर आयोजित की गई बड़ी पंचायत थानाभवन क्षेत्र के गांव दखौड़ी जमालपुर में देखने को मिली. दरअसल, इस गांव में बीते 8 मई को ठाकुर और बंजारा समाज के दो पक्षों के बीच जंगल में शिकार को लेकर संघर्ष हो गया था. पुलिस ने दोनों पक्षों के 12 लोगों को नामजद करते हुए छह अज्ञात के खिलाफ दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए थे.
इसी के चलते गांव दखौड़ी जमालपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पंचायत का आयोजन किया गया. लॉकडाउन का उल्लंघन कर आयोजित की गई इस पंचायत में कई लोग शामिल हुए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस
दखौड़ी जमालपुर में आयोजित पंचायत का वीडियो वायरल होने के बाद थानाभवन पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस के अनुसार, गांव में शिवकुमार के मकान पर पंचायत आयोजित की गई थी, जिसमें काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे. पंचायत का आयोजन गांव के पूर्व प्रधान सोमवीर सिंह द्वारा किया गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस के पास पहुंच गया. इस मामले में थानाभवन थाने के उपनिरीक्षक जीतपाल सिंह द्वारा पंचायत में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
सीओ थानाभवन अमित सक्सेना ने बताया कि दखौड़ी जमालपुर में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद एक पंचायत का आयोजन किया गया था. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन कर आयोजित की गई पंचायत के मुकदमे में पुलिस ने दखौड़ी जमालपुर के पूर्व प्रधान सोमवीर सिंह, शिवकुमार, रवि, मोहित, बलकार, अमन, अमरीश, जयदेव और गुलजार को नामजद करते हुए करीब 70 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270 और महामारी अधिनियम की धारा 03 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
शामली: जिंदगी को दांव पर लगाकर घर जाने को मजबूर हैं प्रवासी मजदूर