शामली: तलाकशुदा और तीन तलाक पीड़ित महिलाओं को भी अब आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ मिलेगा. इसके तहत प्रदेश के सभी जनपदों के साथ-साथ जिले में भी पीड़ित महिलाओं का डाटा जुटाया जा रहा है.
- आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य के तहत गरीब परिवारों को सरकार की तरफ से पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज देने की योजना चलाई गई है.
- 23 सितंबर 2018 को लागू की गई योजना में शामिल हुए लाभार्थियों का चयन 2011 की आर्थिक जनगणना के आधार पर किया गया था.
- योजना से वंचितों को लाभ पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना लागू की गई.
इसे भी पढ़ें-शामली: जनसंख्या पर रोक के लिए निकाली गई तिरंगा यात्रा
- शामली जिले में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में 36,553 और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में 9,539 परिवार शामिल हुए हैं.
- शासन ने तलाकशुदा और तीन तलाक पीड़ित महिलाओं को भी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल करने का फैसला लिया है.
- जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और समाज कल्याण अधिकारी से पीड़िताओं का डाटा मांगा गया है.
योजना की जिले में स्थिति
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल लाभार्थी परिवार - 36,553
- मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल लाभार्थी परिवार - 9539
शासन ने परित्यक्ता और तीन तलाक पीड़िताओं को आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज देने का निर्णय लिया है. शासन ने पीड़ित महिलाओं का डाटा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. समाज कल्याण अधिकारी और अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से डाटा मांगा है. डाटा उपलब्ध होते ही शासन को भेजा जाएगा.
- डॉ. रोषी फातिमा, टीम लीडर, आयुष्मान भारत