सुल्तानपुर: जायदाद के बंटवारे के विवाद में रिश्तों का कत्ल सुल्तानपुर में देखने को मिला. बेटों ने प्रॉपर्टी की वजह से वृद्ध पिता को पीट-पीट कर मार डाला और फरार हो गए. पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है.
बताया गया कि कोतवाली नगर के हनीफनगर मोहल्ले में रहने वाले अब्दुल हमीद (65) के चार बेटे मुन्ना, डब्बल, बाबू और पप्पू हैं. अब्दुल इन दिनों पप्पू के साथ रहते थे और तीन बेटे अलग रहते थे. पिता पुत्रों के बीच प्राॅपर्टी के बंटवारे को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. मोहल्ले के लोगों के अनुसार अब्दुल हमीद रोज की तरह मंगलवार सुबह घर से टहलने निकले थे.
रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे मुन्ना, डब्बल और बाबू ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस कारण अब्दुल हमीद गिरकर तड़पने लगे. यह देख आसपास के लोगों ने शोर मचा दिया. इससे तीनों बेटे मौके से भाग निकले. कुछ लोग घायल अब्दुल हमीद को लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे. वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सीओ सिटी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि वारदात कोतवाली नगर के हनीफनगर मोहल्ले में हुई. प्राथमिक जांच और पूछताछ में संपत्ति के बंटवारे को लेकर पिता-पुत्रों के बीच विवाद की बात सामने आई है. अब्दुल हमीद ने हाल ही में कुछ जमीन बेची थी. आरोपी उसमें हिस्सा मांग रहे थे. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.