ETV Bharat / state

यूपी में युवक की मौत के बाद चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान, तीन गिरफ्तार - POLICE LAUNCHED CAMPAIGN

पुलिस ने कार्रवाई कर 3 लोगों को हिरासत में लिया. उनके पास से भारी मात्रा में चाइनीज मांझा बरामद किया.

ETV Bharat
चाइनीज़ मांझे पर पुलिस ने चलाया अभियान (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 7, 2025, 3:31 PM IST

Updated : Jan 7, 2025, 3:40 PM IST

मेरठ : यूपी के मेरठ में चाइनीज मांझे से सोमवार शाम तेजगढ़ी स्थित एक युवक की मौत हो गई थी. 22 वर्षीय साहिल की गर्दन कट जाने से वो और उसका दोस्त बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. साहिल का दोस्त बाइक गिरने से घायल हो गया था. घटना मेडिकल थाना क्षेत्र में तेजगढ़ी के पास हुई थी. युवक की मौत हो गयी थी. वहीं पुलिस ने भी अपनी सख्ती दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की ओर शहर भर में पतंग का मांझा बेचने वालों के यहां दबिश दी गई और भारी मात्रा में मांझा बरामद कर लिया गया है.

मेरठ मेडिकल के कमालपुर क्षेत्र निवासी साहिल (22 वर्षीय) अपने दोस्त नवाजिश के साथ बाइक पर थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में मांझा खरीदने गया था. गोला कुंआ से मांझा खरीदने के बाद दोनों बाइक से घर के लिये वापस लौट रहे थे. तेजगढ़ी के पास भाजपा विधायक सोमेंद्र तोमर के निवास के पास चौराहे पर अचानक चाइनीज मांझा सामने आ गया. मांझा साहिल की गर्दन में अटक गया. गर्दन में मांझा अटकने पर बाइक सड़क पर गिर गई. साहिल की गर्दन बुरी तरह से कट गई. घायल साहिल को मेडिकल के लिये ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

परिजनों का कहना है कि लापरवाही के चलते शहर में चाइनीज मांझा बेचा जा रहा है. जांच चल रही है. पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से भारी मात्रा में चाइनीज मांझा भी बरामद किया गया.

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस पर सोमवार देर रात अभियान के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : यूपी में अब चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने वाले पतंगबाज भी जाएंगे जेल, पुलिस ऐसे दबोचेगी

मेरठ : यूपी के मेरठ में चाइनीज मांझे से सोमवार शाम तेजगढ़ी स्थित एक युवक की मौत हो गई थी. 22 वर्षीय साहिल की गर्दन कट जाने से वो और उसका दोस्त बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. साहिल का दोस्त बाइक गिरने से घायल हो गया था. घटना मेडिकल थाना क्षेत्र में तेजगढ़ी के पास हुई थी. युवक की मौत हो गयी थी. वहीं पुलिस ने भी अपनी सख्ती दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की ओर शहर भर में पतंग का मांझा बेचने वालों के यहां दबिश दी गई और भारी मात्रा में मांझा बरामद कर लिया गया है.

मेरठ मेडिकल के कमालपुर क्षेत्र निवासी साहिल (22 वर्षीय) अपने दोस्त नवाजिश के साथ बाइक पर थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में मांझा खरीदने गया था. गोला कुंआ से मांझा खरीदने के बाद दोनों बाइक से घर के लिये वापस लौट रहे थे. तेजगढ़ी के पास भाजपा विधायक सोमेंद्र तोमर के निवास के पास चौराहे पर अचानक चाइनीज मांझा सामने आ गया. मांझा साहिल की गर्दन में अटक गया. गर्दन में मांझा अटकने पर बाइक सड़क पर गिर गई. साहिल की गर्दन बुरी तरह से कट गई. घायल साहिल को मेडिकल के लिये ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

परिजनों का कहना है कि लापरवाही के चलते शहर में चाइनीज मांझा बेचा जा रहा है. जांच चल रही है. पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से भारी मात्रा में चाइनीज मांझा भी बरामद किया गया.

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस पर सोमवार देर रात अभियान के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : यूपी में अब चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने वाले पतंगबाज भी जाएंगे जेल, पुलिस ऐसे दबोचेगी

Last Updated : Jan 7, 2025, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.