शामली: जिले के गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र के गांव भैंसवाल निवासी मां-बेटी ने पुलिकर्मियों पर बगैर महिला पुलिस के पूछताछ और अभद्रता करने का आरोप लगाया है. मामले की शिकायत जिले के आलाधिकारियों से की गई है.
पुलिस पर अभद्रता का आरोप
- जिले के गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र के गांव पेलखा और भैंसवाल निवासी दो युवकों में विवाद हुआ था.
- सूचना पर थाना पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए.
- पुलिस की छानबीन में पता चला था कि भैंसवाल निवासी युवक के पास संदिग्ध बाइक है.
- पुलिस के आदेशों के बावजूद भी युवक न तो खुद पेश हुआ और न उसने बाइक के कागजात पेश किए.
- मामले की जांच के लिए पुलिस युवक के घर पर पहुंची थी.
- जहां युवक की मां और बहन ने पुलिस पर उनसे अभद्रता करने का आरोप लगाया है.
- मां-बेटी ने इसकी शिकायत जिले के आलाधिकारियों से की है.
इसे भी पढ़ें:- शामली: डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट पर अधिकारी सख्त, जांच टीम गठित
मामले में पूछताछ के लिए गढ़ीपुख्ता पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर, दो महिला आरक्षी और एक पुलिस आरक्षी आरोपी युवक के घर पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस ने वीडियोग्राफी भी की. मां-बेटी ने पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाया है, जिसकी जांच सीओ थानाभवन को सौंप दी गई है.
-राजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक