शाहजहांपुरः जनपद की पुलिस ने गुरुवार की देर रात अंतरराज्यीय शराब तस्करी का बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने अरुणाचल प्रदेश की मार्का लगी 50 लाख रुपये कीमत की अंग्रेजी शराब के साथ 4 शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. तस्कर शराब को कंटेनर में छुपा कर ले जाए जा रहे थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर गैंग का खुलासा करने में जुटी हुई है.
शुक्रवार को एसपी एस आनंद ने बताया कि खुटार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके से शराब की बड़ी तस्करी करने वाला गैंग शराब लेकर गुजरने वाला है. जिसके बाद खुटार पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने इलाके के नेशनल हाईवे पर शंका के आधार पर एक कंटेनर को पकड़ लिया. कंटेनर की तलाशी के दौरान पुलिस को उसके अंदर से 490 पेटी अंग्रेजी शराब की पेटी बरामद हुई. पकड़ी गई शराब की कीमत 50 लाख रुपए बताई गई है. शराब की बोतलों पर अरुणाचल प्रदेश का मार्का लगा हुआ था. पुलिस ने कंटेनर में बैठे और आगे कार लेकर चल रहे चरणजीत सिंह, तौकीर हसन जैदी, जोखद सिंह और फकरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए शराब तस्कर असम, हरियाणा, पंजाब और यूपी के रहने वाले हैं. पूछताछ में तस्करों ने बताया कि चंडीगढ़ से शराब खरीदते थे. जिसके उस पर अरुणाचल प्रदेश के नकली मार्का और क्यूआर कोड लगाकर उसकी सप्लाई यूपी, हरियाणा, मध्य प्रदेश और बिहार में करते थे. शराब को तस्करी के लिए यूपी लाया गया था.
एसपी ने बताया कि थाना शराब की पेटियों में अरुणाचल प्रदेश मार्का लगा हुआ था. साथ ही 55 क्यू आर कोड नकली तथा 6120 रुपये नकदी बरामद की गयी है. शराब तस्करी मे प्रयुक्त कंटेनर व कार को एम.वी. एक्ट में सीज कर दिया है. पूछताछ के दौरान शराब बिक्री व खरीद के स्रोतो आदि की जानकारी कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया चारों लोग शराब चंडीगढ से लेकर आते हैं. साथ ही नकली क्यू आर कोड लगाकर उत्तर प्रदेश में अच्छे दामों पर बेच देते हैं. जिससे उन्हें अच्छा लाभ होता है. आरोपियों ने बताया कि बिक्री से जो धनराशि मिलती है. उसे सभी लोग आपस में बांट लेते थे.
यह भी पढे़ं-MLA Irfan Solanki और उनके गुर्गों की करोड़ों की अवैध संपत्तियां चिह्नित, कार्रवाई के लिए पोस्टर जारी