शाहजहांपुर: सावन के महीने में कांवड़ियों का जत्था हर जगह देखने को मिल रहा है. वहीं जिले के अफसरों सहित डीएम ने कांवड़ियों को अपने हाथों से फल बांटे और जूस पिलाया. पुलिस प्रशासन के अफसरों की शिव भक्ति देखकर कांवड़िया प्रशंसा करते नजर आए.
देखने को मिली पुलिस अधिकारियों की शिव भक्ति-
- गोला गोकर्ण शिव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए जिले से हजारों कांवड़िये गुजरते हैं.
- चौक कोतवाली के बरेली मोड़ पर पुलिस अफसरों सहित डीएम ने कांवड़ियों को फल और जूस वितरित किया.
- पुलिस की धार्मिक भावना देखकर कांवड़ियों ने भी प्रशंसा की.
- डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि इस पवित्र महीने में पुण्य कमाने का यह सबसे अच्छा मौका है.