शाहजहांपुर: जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं फरवरी माह से शुरू होने जा रही है. इसके लिए प्रशासन ने जिले में नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने की कमर कस ली है. जिला विद्यालय निरीक्षक का कहना है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में किसी भी तरह की नकल नहीं होने दी जाएगी. इसके लिए सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं.
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां पूरी
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं फरवरी माह में शुरू होने जा रही हैं. इसके लिए जिले में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिले में 105 सेंटर बनाए गए हैं. जिन पर हाई स्कूल के 41,447 और इंटरमीडिएट के 33,930 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
नहीं होने दी जाएगी नकल
छात्राओं को स्कूल की दूरी कम हो इसके लिए दूरी को ध्यान में रखकर सेंटर बनाए गए हैं. साथ ही सेंटर पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो इसको भी दृष्टिगत रखा गया है. जिला विद्यालय निरीक्षक का कहना है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में किसी भी तरह की नकल नहीं होने दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें-आगरा में बोले दिनेश शर्मा, 'नकल विहीन होगी बोर्ड परीक्षा'