शाहजहांपुर: सोमवार से शुरू हो रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर जिलाधिकारी ने एक अनूठी पहल की है. डीएम ने बगैर हेलमेट लगाकर बाइक चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश जारी किया है. डीएम ने पेट्रोल पंप मालिकों से अपील की है कि वह बगैर हेलमेट लगाए बाइक चलाने वालों को पेट्रोल न दें.
- 17 जून से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा.
- इसके लिए जिले में जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.
- जिला प्रशासन ने बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों को पेट्रोल न देने का आदेश दिया है.
- सभी चौराहों पर बगैर हेलमेट वाले बाइक सवारों पर विशेष अभियान चलाया जाएगा.
सड़क दुर्घटना में हेलमेट न होना मौत की बड़ी बजह है. मोटर व्हीकल एक्ट के तहत गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य है. जिले के सभी चौराहों पर बाइक सवारों की चेकिंग की जाएगी.
-अमृत त्रिपाठी, जिलाधिकारी