शाहजहांपुर: जनपद के पुवायां थाना क्षेत्र में प्राइवेट डबल डेकर बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया है. हादसे में 30 से ज्यादा सवारियां घायल हो गईं हैं. घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं. दुर्घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और राहगीर राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं. घायलों को नजदीकी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. प्राइवेट डबल डेकर बस यात्रियों को लेकर बिहार से पंजाब जा रही थी.
घटना थाना पुवायां क्षेत्र के नवाबपुर गंगा गांव के पास की है. एआरटीओ से बचने के चक्कर में प्राइवेट डबल डेकर का बस ड्राइवर ने नेशनल हाईवे छोड़कर शॉर्टकट रास्ते से बस ले जा रहा था. यह बस बिहार के मोतिहारी से पंजाब की तरफ जा रही थी। तभी पुवायां थाना क्षेत्र में बस अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया. बस के पलटने से बस में सवार 30 से ज्यादा सवारियां घायल हो गईं, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं।
यात्रियों का कहना है कि बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में आसपास के जुटे लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया. एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को पुवायां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कोई भी यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है. मौके पर बचाव और राहत का कार्य जारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप