शाहजहांपुर: लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर कांग्रेस ने देशव्यापी प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा. शाहजहांपुर में भी कांग्रेस ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं ने सरकार से बढ़े हुए दामों को वापस लेने की मांग उठाई.
दरअसल, केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर सुबह राजीव भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेसियों की भीड़ जुट गई. जहां जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता मुन्ना के नेतृत्व में नेताओं व कार्यकताओं ने रस्सी से बांधकर चार पहिया वाहन को खींचा. कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर भी केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. नगर निगम के निकट पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, जिसके चलते पुलिस से हल्की नोकझोक भी हुई. बाद में राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन भी दिया.
जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता मुन्ना ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में तेल के दाम कम होने के बावजूद सरकार जनता को राहत देने की बजाय तेल के दाम बढ़ाकर परेशानी दे रही है. उन्होंने कहा कि तेल के दाम बढ़ने से व्यापारी से लेकर किसान वर्ग तक पर सबसे अधिक आर्थिक बोझ की मार पड़ती है. उन्होंने कहा कि किसान पहले ही कोरोना महामारी के काल में आर्थिक मार से कर्ज में डूबा हुआ है.
ऊपर से तेल के दाम बढ़ाकर सरकार किसानों पर दोहरी मार कर रही है. पूर्व जिलाध्यक्ष कौशल मिश्रा ने कहा कि सरकार के इस कदम से आम जनता के साथ साथ सबसे ज्यादा प्रभाव किसानों पर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ने से महंगाई बढ़ेगी.