संत रविदास नगर: केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालयल मेंं लॉकडाउन की अवधि में छात्राओं के लिए विभिन्न विषयों में ऑनलाइन शिक्षण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. प्राचार्य डॉ. वृजकिशोर त्रिपाठी ने छात्राओं के लिए अपने संदेश में कहा है कि इस लाकडाउन की अवधि में छात्राएं अपना एवं अपने परिवार का विशेष रूप से ध्यान दें.
डॉ. त्रिपाठी ने छात्राओं के लिए अपने संदेश में ये भी कहा है कि महाविद्यालय बन्द होने की स्थिति में छात्राएं धैर्य रखें. महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट का नियमित रूप से अवलोकन करती रहें. अपने संबंधित विषय अध्यापक के जूम ऐप, मोबाइल नम्बर, वाट्सअप ग्रुप, ई-मेल आदि के माध्यम से विषय संबंधी समस्याओं का निराकरण करें.
महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा समय-समय पर दिए जा रहे 'ई-कान्टेन्ट' के द्वारा अपनी शिक्षण गतिविधियों को निरंतर जारी रखें. प्राचार्य डॉ. त्रिपाठी ने सभी छात्राओं, उनके परिजनों एवं भदोही जनपद के सभी सम्मानित नागरिकों से इस कठिन एवं चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में एक साथ मिलजुल कर कोरोना से लड़ने की अपील की.