संतरविदास नगर : प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद जनपद के सरकारी अस्पतालों के चिकित्सक गंभीर नहीं हुए हैं. ज्ञानपुर के महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में चिकित्सक अपने केबिन से गायब मिले. डॉक्टर साहब समय पर अस्पताल आए ही नहीं. मरीज बाहर डॉक्टरों के आने का इंतजार कर रहे थे. अस्पतालों में डॉक्टरों की ऐसी लापरवाही के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मरीज घंटों लाइन में लग कर इलाज करा रहे है.
भदोही जिले के जिला अस्पताल समेत अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में विभागीय अधिकारियों व जिला प्रशासन के अधिकारी द्वारा निरीक्षण किए जाने के बाद भी चिकित्सकों के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आ रहा है. वे मनमानी समय पर अस्पताल में पहुंच रहे हैं. इस कारण मरीज डॉक्टर के समय पर न आने से परेशान हो रहे हैं.
वहीं, गोपीगंज हाईवे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां पर हल्की सी भी चोटें आने पर मरीज को डॉक्टर इलाज के लिए जिला अस्पताल व अन्य अस्पतालों में रेफर कर रहे हैं. इससे मरीजों को इलाज के लिए घंटो इंतजार करना पड़ रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप