संतकबीर नगर : जिले में छठवें चरण का मतदान 12 मई को होना है. इसके लिए प्रत्येक नेता अपने प्रत्याशी के समर्थन में रैली, जनसभा कर रहा है. राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने स्तर से जीत और हार के दावे कर रही हैं. संतकबीर नगर की लोकसभा सीट आज की तारीख में हॉट सीट के तौर पर पूर्वांचल में जानी जा रही है. इस सीट पर लगातार सूबे के बड़े-बड़े नेताओं का आगमन हो रहा है.
कांग्रेस पार्टी की प्रियंका गांधी संतकबीर नगर पहुंचेंगी. वे जिले के जूनियर हाईस्कूल मैदान में शुक्रवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी. वे अपने कांग्रेस प्रत्याशी भालचंद यादव के पक्ष में जनता से वोट मांगने की अपील करेंगी.
संतकबीर नगर की लोकसभा सीट पर आगामी 12 मई को मतदान होना है. इस जनसभा में 50,000 से ज्यादा लोगों के आने का दावा है. हम इस बार सरकार बनाने जा रहे हैं. प्रियंका गांधी के संतकबीर नगर आने के बाद से यहां के मतदाताओं में एक सकारात्मक संदेश भी जाएगा.
-प्रवीण पांडेय, कांग्रेस नेता