संतकबीर नगर: जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक स्वास्थ्य कर्मी को कुछ लोग मीटिंग में घुस गए और वहां से स्वास्थ्य कर्मी को गाड़ी में उठा ले गए. इसके बाद पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात करते हुए जांच शुरू कर दी गई. हालांकि अभी जानकारी नहीं हो पाई है कि आखिर स्वास्थ्य कर्मी को कौन लोग उठाकर ले गए हैं.
- मामला जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथ नगर का है.
- जहां पर आशा बहू और एएनएम मीटिंग चल रही थी.
- अचानक मीटिंग में कार सवार 3 लोग पहुंचे और ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अमित कुमार को मीटिंग से उठा ले गए.
- इसके बाद से पूरे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अमित कुमार एएनएम और आशा बहू की मीटिंग कर रहे थे. उसी समय कार सवार 2 लोगों ने उनको बाहर बुलाया और स्वास्थ्य कर्मी अमित कुमार को कार में बैठा लिया गया और वहां से लेकर फरार हो गए. घटना के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने कार का पीछा जरूर किया, लेकिन तब तक कार वहां से निकल चुकी थी.
इसे भी पढ़ें- संत कबीर नगर: हाईटेक हुआ यह गांव, ऐप के जरिए चेक होगा बच्चों का शैक्षिक स्तर
स्वास्थ्य कर्मी अमित कुमार का प्रयागराज में किसी मामले को लेकर वांछित चल रहे थे. अतः वहीं की टीम उनको पकड़कर प्रयागराज लेकर गई है.
-महेंद्र, डॉक्टर