संतकबीरनगर: जिले में हो रही दो दिन से जोरदार बारिश ने मौसम को पूरी तरह पलट दिया है. वहीं लगातार बारिश से किसानों के खेत पूरी तरह से पानी से भर गए हैं. इससे किसान अपने धान की रोपाई में जुट गए हैं. बारिश से सड़कों पर भी काफी जलभराव देखने को मिल रहा है, जिससे राहगीरों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ रहा है.
बारिश से किसान खुश
- जिले में मानसून के दस्तक देने के बाद जमकर बारिश हो रही है.
- लगातार हो रही बारिश से किसान काफी खुश हैं.
- जोरदार बारिश से किसान खेतों में धान की रोपाई में जुट गए हैं.
मानसून ने यहां समय से दस्तक दे दी है, इससे हमारे धान की रोपाई आसानी से हो जाएगी. सड़कों पर भी पानी भर गया है, लेकिन हमलोगों को खेती करने में आराम है.
-रामचंद्र, किसान
भारी बारिश से सड़कों पर काफी पानी भर रहा है, जिससे राहगीरों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है. बारिश से हमलोगों को फायदे हैं क्योंकि इससे खेतों धान की रोपाई जल्दी हो जाएगी.
-इस्लाम, किसान