संतकबीरनगर: यूपी के संतकबीरनगर जिले में एंटी करप्शन की टीम ने एरियर के नाम पर 20 हजार का रिश्वत ले रहे ट्रेजरी में तैनात सहायक लेखाकार अवधेश मिश्रा को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि डीएम कार्यालय के ट्रेजरी विभाग में तैनात अवधेश मिश्रा नाम का सहायक लेखाकार 20 हजार रुपये की मांग कर रहा था. जिसकी शिकायत रजनीश राय नाम के शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन की टीम से किया था. बता दें कि पूरा मामला संतकबीरनगर जिले का है, जहां पर धनघटा थाना क्षेत्र के खाजो गांव के रहने वाले रजनीश राय के पिता की कुछ दिन पूर्व मौत हो गई थी और उनका पारिवारिक पेंशन बना था. एरियर की राशि डेढ़ लाख थी, जिसको देने के लिए ट्रेजरी विभाग में तैनात सहायक लेखाकार अवधेश मिश्रा शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये की मांग कर रहे थे.
शिकायतकर्ता की माली स्थिति ठीक नहीं थी, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन टीम गोरखपुर से मामले की शिकायत की थी. शिकायत पर सक्रिय हुई एंटी करप्शन की टीम ने डीएम कार्यालय के ट्रेजरी विभाग में तैनात सहायक लेखाकार अवधेश मिश्रा को रंगे हाथ 20 हजार रुपये रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया.
इसके बाद पूरे कलेक्ट्रेट कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. शिकायतकर्ता रजनीश राय ने बताया कि उनके पिता असम में पुलिस विभाग में तैनात थे. कुछ दिन पहले उनकी मौत हो गई थी, जिसके बाद उनकी माता का पारिवारिक पेंशन को लेकर एरियर का भुगतान होना था. जिसके एवज में ट्रेजरी विभाग में तैनात सहायक लेखाकार अवधेश मिश्रा ने रिश्वत की मांग की थी.
पूरे मामले पर एंटी करप्शन टीम के प्रभारी चंद्रेश यादव ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर डीएम कार्यालय के ट्रेजरी विभाग में तैनात सहायक लेखाकार अवधेश मिश्रा को 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप