संतकबीर नगर: सूफी संत कबीरदास की परिनिर्वाण स्थली मगहर में अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए भोजपुरी अभिनेत्री आर्या भारद्वाज पहुंचीं. वहां उन्होंने कबीर की परिनिर्वाण स्थली मगहर की तारीफ करते हुए कहा कि मगहर उनकी बहुत ही पसंदीदा जगह है. यहां उनको आकर अच्छा लगता है. दर्जनों भोजपुरी की फिल्मों में आर्या भारद्वाज अपने जलवे बिखेर चुकी हैं.
हाल ही में भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री ऋतु सिंह के ऊपर हमले को लेकर गहरा दुख प्रकट किया. इस मामले पर उनका कहना था कि भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री के ऊपर ऐसा हमला काफी दुखद घटना है. इन सब मामले में खुद की भी सुरक्षा जरूरी है और गलत लोगों से दूरी बनाकर रहना चाहिए. कलाकारों को अपनी सुरक्षा खुद ही करनी चाहिए और गलत संगत से बचना चाहिए.