संत कबीर नगरः महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर दिल्ली में किसानों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर जिले में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय उपवास रख विरोध जताया. भाकियू के कार्यकर्ताओं ने सरकार से कृषि कानून वापस लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि मांगे पूरी नहीं होने पर उनका विरोध प्रदर्शन लगातार चलता रहेगा.
जिले के खलीलाबाद स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम भाकियू के जिला अध्यक्ष जनार्दन मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ता एक दिवसीय उपवास पर बैठे हुए हैं. एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम के दौरान भाकियू के कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिल्ली में किसानों के साथ प्रशासन ने दुर्व्यवहार करते हुए आंदोलन को हटाने की कोशिश की है.
धमकी से भाकियू का कार्यकर्ता डरने वाला नहीं
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष जनार्दन मिश्रा ने कहा कि जिस तरीके से सिंधु बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर सरकार के इशारे पर किसानों के आंदोलन को खत्म करने की कोशिश की गई है यह बेहद निंदनीय है. उन्होंने कहा कि सरकार की धमकी से भारतीय किसान यूनियन का कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है. भारतीय किसान यूनियन का कार्यकर्ता अपने नेता राकेश सिंह टिकैत के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है. जब तक कृषि कानून वापस नहीं होता है तब तक भारतीय किसान यूनियन का कार्यकर्ता अपने नेता की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन करता रहेगा.