संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में अपनी ही सरकार में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रताड़ित होते नजर आ रहे हैं. थाना धनघटा पर कार्यकर्ताओं के मामले की पैरवी करने गए भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष पीएन सिंह की जब एसओ ने नहीं सुनी तो उन्होंने 40 कार्यकर्ताओं के साथ जिलाध्यक्ष को इस्तीफा सौंप दिया, जिसके बाद पूरे जिले में पार्टी की किरकिरी हो रही है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि पूरा मामला धनघटा थाना क्षेत्र के लहुरे गांव का है, जहां बीते दिनों भाजपा के बूथ अध्यक्ष का बंटवारे को लेकर अपने सगे पाटीदारों में विवाद हुआ था. विवाद के दौरान बूथ अध्यक्ष के साथ धनघटा पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार का आरोप पुलिस के ऊपर आरोप लगाया गया था. मामले में हैसर मंडल के अध्यक्ष पीएन सिंह ने भी थाने पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस से मामले की पैरवी की थी, लेकिन धनघटा पुलिस ने एक भी नहीं सुनी और बूथ अध्यक्ष को हवालात में डाल दिया.
इसे भी पढ़ें: बीजेपी सांसद ने अपनी ही सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर साधा निशाना, जानें क्या कहा
पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज हैसर मंडल अध्यक्ष पीएन सिंह ने मामले की शिकायत भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बद्री प्रसाद यादव से की और एसओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मंडल अध्यक्ष का आरोप है कि मामले में जिला अध्यक्ष ने भी उनकी एक न सुनी, जिसको लेकर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के 40 कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक तौर पर इस्तीफा दे दिया.