संभलः जनपद में लंबी बीमारी के चलते भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक सत्यप्रकाश गुप्ता (Former BJP MLA Satya Prakash Gupta) का निधन हो गया. जहां मगंलवार की देर रात्रि मुरादाबाद के निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. पूर्व विधायक के निधन की सूचना मिलते ही परिजनों और शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई.
मूल रूप से संभल तहसील क्षेत्र के गांव सौंधन मौहम्मदपुर के रहने वाले 70 वर्षीय सत्य प्रकाश गुप्ता वर्तमान में संभल सदर के मोहल्ला दुर्गा कॉलोनी में रह रहे थे. जहां बीती मंगलवार की देर रात्रि मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में पूर्व विधायक ने अंतिम सांस ली. पूर्व विधायक काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. सत्य प्रकाश गुप्ता के निधन की सूचना से उनके समर्थकों और परिजनों में शोक की लहर है. निधन की सूचना मिलने के बाद उनके आवास पर समर्थकों का अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बुधवार को उनके पैतृक गांव सौधन मोहम्मदपुर में अंतिम दर्शन को शव रखा गया. जहां भाजपा के झंडे में उनके पार्थिव शरीर को लिपटाया गया. इस अवसर पर तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं और समाजसेवियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार बृजघाट गंगा पर किया.
सत्यप्रकाश गुप्ता संभल विधानसभा सीट से वर्ष 1993 में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बने थे. पूर्व विधायक सत्य प्रकाश गुप्ता की वर्ष 1993 में हुई जीत का रिकॉर्ड वर्ष 2022 तक बना हुआ है. गौरतलब है कि भाजपा के टिकट पर संभल विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज करने वाले वह इकलौते विधायक रहे हैं. पूर्व विधायक सत्य प्रकाश गुप्ता की पुत्र वधू शिल्पी गुप्ता मौजूदा समय में भाजपा नगर अध्यक्ष हैं. पूर्व विधायक अपने पीछे अपनी पत्नी प्रमिला गुप्ता, बेटा अभिषेक गुप्ता और बेटी निकिता गुप्ता को छोड़ गए हैं.