ETV Bharat / state

छेड़खानी से बौखलाई महिला शिक्षामित्र ने हेड मास्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, Video Viral - हेडमास्टर को पीटने का वायरल वीडियो

संभल में एक महिला शिक्षामित्र ने अपने परिजनों के साथ हेडमास्टर की पिटाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

हेडमास्टर को पीटने का वायरल वीडियो
हेडमास्टर को पीटने का वायरल वीडियो
author img

By

Published : Aug 20, 2023, 4:13 PM IST

हेडमास्टर को पीटने का वायरल वीडियो

संभल: जिले में शिक्षा के मंदिर से शर्मनाक तस्वीर सामने आई है, जहां महिला शिक्षामित्र ने हेडमास्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस पर हेडमास्टर जान बचाकर भागा. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, महिला शिक्षामित्र ने हेड मास्टर के खिलाफ छेड़खानी और मारपीट की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

महिला शिक्षामित्र के हाथों हेडमास्टर की पिटाई का मामला कुढ़फतेहगढ़ थाना इलाके के एक प्राथमिक विद्यालय का है. जहां गांव निवासी महिला प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र के पद पर तैनात है. वहीं, पर केशव दत्त शर्मा प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत है. आरोप है कि प्रधानाचार्य केशव दत्त शर्मा आए दिन महिला शिक्षामित्र के साथ अश्लील हरकतें करता है. बीते 18 अगस्त को भी प्रधानाध्यापक ने महिला शिक्षा मित्र के साथ अश्लील हरकत की. इस पर महिला शिक्षामित्र को गुस्सा आ गया और उसने आरोपी प्रधानाध्यापक को जमकर पीटा. इस दौरान महिला शिक्षामित्र के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद सबने मिलकर हेडमास्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.

हालांकि, इस दौरान हेड मास्टर ने जवाब में शिक्षामित्र को थप्पड़ जड़ दिया. शिक्षामित्र और प्रधानाध्यापक के बीच मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में हेड मास्टर पिटाई से बचकर भागते हुए नजर आ रहा है. इसके बाद महिला शिक्षामित्र ने आरोपी हेड मास्टर के खिलाफ थाने में तहरीर दी. इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी चंदौसी डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि महिला शिक्षामित्र की तहरीर के आधार पर आरोपी हेड मास्टर के खिलाफ छेड़खानी करने और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय महिला शूटर के पति ने रेप के आरोप को बताया झूठा, पत्नी की बेवफाई की कहानी से उठाया पर्दा

यह भी पढ़ें: Watch Video: प्रधान और पूर्व प्रधान के बीच हुआ विवाद, खूब चले लाठी-डंडे

हेडमास्टर को पीटने का वायरल वीडियो

संभल: जिले में शिक्षा के मंदिर से शर्मनाक तस्वीर सामने आई है, जहां महिला शिक्षामित्र ने हेडमास्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस पर हेडमास्टर जान बचाकर भागा. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, महिला शिक्षामित्र ने हेड मास्टर के खिलाफ छेड़खानी और मारपीट की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

महिला शिक्षामित्र के हाथों हेडमास्टर की पिटाई का मामला कुढ़फतेहगढ़ थाना इलाके के एक प्राथमिक विद्यालय का है. जहां गांव निवासी महिला प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र के पद पर तैनात है. वहीं, पर केशव दत्त शर्मा प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत है. आरोप है कि प्रधानाचार्य केशव दत्त शर्मा आए दिन महिला शिक्षामित्र के साथ अश्लील हरकतें करता है. बीते 18 अगस्त को भी प्रधानाध्यापक ने महिला शिक्षा मित्र के साथ अश्लील हरकत की. इस पर महिला शिक्षामित्र को गुस्सा आ गया और उसने आरोपी प्रधानाध्यापक को जमकर पीटा. इस दौरान महिला शिक्षामित्र के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद सबने मिलकर हेडमास्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.

हालांकि, इस दौरान हेड मास्टर ने जवाब में शिक्षामित्र को थप्पड़ जड़ दिया. शिक्षामित्र और प्रधानाध्यापक के बीच मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में हेड मास्टर पिटाई से बचकर भागते हुए नजर आ रहा है. इसके बाद महिला शिक्षामित्र ने आरोपी हेड मास्टर के खिलाफ थाने में तहरीर दी. इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी चंदौसी डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि महिला शिक्षामित्र की तहरीर के आधार पर आरोपी हेड मास्टर के खिलाफ छेड़खानी करने और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय महिला शूटर के पति ने रेप के आरोप को बताया झूठा, पत्नी की बेवफाई की कहानी से उठाया पर्दा

यह भी पढ़ें: Watch Video: प्रधान और पूर्व प्रधान के बीच हुआ विवाद, खूब चले लाठी-डंडे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.