सहारनपुर: देवबन्द थाना क्षेत्र में लाइव पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच पथराव हुआ था. देवबन्द के गांव बनहेड़ा खास में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया था. जिसमें तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए थे. गांव बनहेड़ा में हुए पथराव की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो में दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व पत्थर चल रहे हैं.
मारपीट का वीडियो हुआ वायरल...
- सहारनपुर के देवबन्द थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया था.
- हमले में तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए थे.
- सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
- घटना को लेकर ग्रामीणों का आरोप था, कि आरोपी पक्ष ने बाहर से लोग बुला रखे थे. जिनसे ग्रामीणों के साथ भी कहासुनी हुई थी.
- गुस्साये ग्रामीणों की भीड़ उनके पीछे दौड़ पड़ी, जिसके बाद आरोपी पक्ष ने उन्हें अपने घर में बंद कर दिया था.
- आरोपी के घर का मेन गेट तोड़कर जमकर पथराव कर दिया गया था.
- मारपीट और पथराव की इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
- मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.