सहारनपुर: जिले में बाइकों की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि एक बाइक पर तीन लोग सवार थे, जबकि दूसरी बाइक पर पति-पत्नी सवार थे. यह घटना गंगोह थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव के पास की है.
जानिए पूरा मामला
सहारनपुर जनपद के गंगोह थाना क्षेत्र में देर शाम गांव सलारपुरा के नजदीक दो बाइकों में जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर लगने के बाद सभी बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा, जबकि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. पुलिस द्वारा मृत लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है, जबकि एक महिला सहित तीन लोगों की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है.
इस संबंध में जिला अस्पताल के चिकित्सक ने जानकारी देते हुए बताया कि गंगोह क्षेत्र के सलारपुरा में दो बाइकों की भिड़ंत हो जाने से दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि इस घटना में तीन लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है.