सहारनपुर: जनपद में एक नगर निगम सफाईकर्मी की करंट लगने से मौत हो गई है. इस घटना में नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही मानते हुए सभी सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गए हैं. इसके बाद से शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बाधित हो गई है. वहीं तमाम सफाईकर्मी मृतक के शव को नगर निगम परिसर में रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सफाई कर्मचारियों ने निगम अधिकारियों के ऑफिस में घुसने पर रोक लगा दी है. प्रदर्शनकारी मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग कर रहे हैं. सफाईकर्मियों ने इस मामले में नगर आयुक्त से मुलाकात करने पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
सफाईकर्मियों के मुताबिक नगर निगम ने सफाईकर्मी वीर सिंह की कांवड़ यात्रा में सफाई के लिए ड्यूटी लगाई थी. 23 जुलाई को वो कांवड़यों के लिए पानी का टैंकर लेकर गया था, जहां करंट लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया. डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया था. वहां उसका इलाज चल रहा था, लेकिन नगर निगम की तरफ से जो आर्थिक मदद मिलनी चाहिए थी वो नहीं मिली. इसके अलावा न ही कोई अधिकारी उससे मिलने गया. इसी बीच हायर सेंटर में इलाज के दौरान बीते मंगलवार को उसकी मौत हो गई.
कर्मचारी संगठन के नेताओं के मुताबिक सफाईकर्मी की मौत के बाद मंगलवार को वो लोग नगर आयुक्त गजल भारद्वाज से मिलकर आर्थिक मदद और परिजन के लिए नौकरी की मांग करने पहुंचे थे. लेकिन नगर आयुक्त ने आर्थिक मदद करना तो दूर उनकी सुनी भी नहीं. नगर आयुक्त ने संवेदना व्यक्त करने के बजाय संगठन पदाधिकारियों को बुरा-भला कहकर बाहर निकाल दिया.
यह भी पढ़ें- छात्र की आत्महत्या मामलाः प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल पर कार्रवाई के लिए छात्रों ने किया प्रदर्शन
इस मामले के बाद संगठन के लोगों में आक्रोश फैल गया. बुधवार की सुबह सफाईकर्मी और परिजन मृतक वीर सिंह के शव को लेकर नगर निगम पहुंच गए. जहां सहारनपुर के हजारों सफाई कर्मचारियो ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. शव को नगर निगम कार्यालय में रखकर जमकर नारेबाजी की गई. मामले में कर्मचारी संगठन के उपाध्यक्ष सोनी आजाद ने बताया कि सभी सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं. नगर निगम में प्रदर्शन प्रदर्शन चल रहा है. जब तक निगम अधिकारी उनकी मांगें नही मानेंगे और नगर आयुक्त उनसे माफी नही मांगेगे, तब तक वो कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर बने रहेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप